// // Ind Vs Nz Photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके..

Ind Vs Nz Photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके..

Ind Vs Nz: विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार काे खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तेज पारी खेलकर आउट हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 15, 2023 3:17 PM
undefined
Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 9

Ind Vs Nz Photos: विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. बुधवार के इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं भारतीय टीम की ओर से इस मैच में भी रोहित शर्मा और शुभमन गील ने ही बल्लेबाजी शुरू की.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 10

Ind Vs Nz Photos: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर पहले ओवर से ही भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रमण शुरू कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी आक्रमक रवैया ही अपनाए हुए थे और उनका बल्ला साफ संदेश दे रहा था कि वो फिर से एक तेज शुरुआत देने का विचार करके आए हुए हैं. हालांकि फिर एकबार वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और अर्धशतक से चूक गए.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 11

Ind Vs Nz Photos: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत आक्रमक तरीके से की. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर लेकर आए. भारतीय कप्तान ने पहले ही ओवर में दो चौके जड़ दिए और कुल 10 रन भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर में बटोर लिए. उनके साथ बल्लेबाजी के लिए आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अगले ओवर में कुछ ऐसा ही किया. इस बार निशाने पर टिम साउदी रहे. शुभमन गिल ने साउदी को दो चौके जड़ दिए.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 12

Ind Vs Nz Photos: इधर रोहित शर्मा लगातार आक्रमण करते रहे. अपनी छोटी मगर तेज तर्रार पारी में रोहित शर्मा ने 47 रन ठोके. महज 29 गेंदों का सामना करते हुए रोहित शर्मा ने ये रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 13

Ind Vs Nz Photos: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट सेमीफाइनल की इनिंग में 162.07 रहा.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 14

Ind Vs Nz Photos: बता दें कि छक्का मारने के प्रयास में ही रोहित शर्मा सामने बाउंड्री पर कैच आउट हुए. साउदी की गेंद पर विलियम्सन ने रोहित शर्मा का कैच लिया.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 15

Ind Vs Nz Photos: बता दें कि वर्ल्ड कनप के लीग मैचों में भी रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन एक ही बार वो इसे शतक में तब्दील कर सके.

Ind vs nz photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके.. 16

Ind Vs Nz Photos: वर्ल्ड कप के लीग मैचों में रोहित शर्मा दो तीन बार 40 से अधिक रन किए. दो बार 86 और 87 पर आउट हुए. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया. श्रीलंका के ही खिलाफ केवल 4 रन पर आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version