Loading election data...

सचिन तेंदुलकर ने रॉबिन उथप्पा की अमेरिकी टीम को दी ट्रॉफी

अमेरिका में नेशनल क्लब क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. फाइनल में विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए सचिन को आमंत्रित किया गया था.

By Anant Narayan Shukla | October 16, 2024 3:02 PM
an image

Sachin Tendulkar, Cricket World Cup 2024 के सह आयोजन के बाद अमेरिका में क्रिकेट का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अमेरिका की राष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर धमाकेदार आगाज किया था. अब उसी कड़ी में क्लब क्रिकेट का आयोजन कर बेसिक खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. नेशनल क्रिकेट लीग में तेंदुलकर की मौजूदगी चैम्पियंस शिकागो क्रिकेट क्लब के लिये यादगार बन गई.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. सचिन ने शिकागो क्रिकेट क्लब को विजेता ट्रॉफी दी. शिकागो क्लब ने डलास यूनिवर्सिटी में आयोजित फाइनल मैच में अटलांटा क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की. विजेता पुरस्कार की ट्रॉफी शिकागो क्लब के कोच रॉबिन उथप्पा ने ग्रहण की.  इस आयोजन को विश्व भर में लगभग ढाई अरब लोगों ने देखा. जहां एक ओर NBA अपने वार्षिक आयोजन में दर्शकों को जुटाने में पिछड़ रहा है वहीं दूसरी ओर क्लब क्रिकेट की दर्शक संख्या बढ़ रही है.

सचिन ने ट्रॉफी देते समय कहा, क्रिकेट ने मुझे इतना कुछ दिया है और यहां डलास में फाइनल देखकर और ट्रॉफी विजेता को देकर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. अमेरिका ने इसी वर्ष आयोजित विश्वकप में भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर की अगुआई में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सचिन ने विजेता को सम्मानित करने के बाद अपने प्रशंसको से भी मुलाकात की, उनके साथ बातें कीं और तस्वीरें भी खिंचवाई.

Exit mobile version