25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षी मलिक का बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप, वीडियो जारी कर कहा नाबालिग के परिवार को धमकाया गया

भारत की दिग्गज महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग पीड़िता के परिवार वालों को धमकाने का आरोप लगाया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगा है. यह आरोप उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला पहलवान साक्षी मलिक ने लगाया है. साक्षी ने बृजभूषण पर नाबालिग महिला पहलवान के परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. साक्षी ने कहा कि डराकर नाबालिग का बयान बदलवाया गया है, जिससे बृजभूषण के ऊपर POCSO Act नहीं लगे और वह बच जाए.

वीडियो में साक्षी ने लगाया बड़ा आरोप

साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नाबालिग के परिवार वालों को बृजभूषण शरण सिंह द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है. साक्षी ने इस वीडियो में कहा कि हमारे इतने दिनों तक चुप रहने का पहला कारण था कि हम एक साथ नहीं हो पाये. दूसरा कारण यह था कि नाबालिग के परिवार को बार-बार डराया-धमकाया गया और उसने बार-बार अपने बयान बदले.

Also Read: ‘बृजभूषण के खिलाफ हमने सबूतों के आधार पर पुख्ता मामला बनाया है’, दिल्ली पुलिस का दावा
बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

साथी ने कहा कि कुश्ती में आने वाले खिलाड़ी काफी गरीब परिवार से आते हैं. वे काफी डरे हुए होते हैं और महासंघ के बड़े पद पर बैठा कोई पदाधिकारी उन्हें डराये तो वह निश्चित रूप से डर जायेंगे. बाद में हम भारत के टॉप रेसलर ने आंदोलन का बीड़ा उठाया और महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व ही कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1670008378725220352
न्याय की लगायी गुहार

वीडियो में साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी अपनी बात रखते नजर आये. सत्यव्रत ने कहा कि हमारे खिलाफ कई प्रकार की अफवाहें फैलायी गयीं. कुश्ती से जुड़े लोगों के बेहतर ढंग से पता है कि पिछले करीब 12 सालों से महिला पहलवानों को कैसे प्रताड़ित किया जाता है. वीडियो में दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा आंदोलन किसी राजनीतिक पार्टी से प्रेरित नहीं है और न ही हम किसी बहकावे में ये कर रहे हैं. हम केवल न्याय चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें