Jharkhand News: राष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता कुमारी को BSF में नौकरी, रोजगार मेले में मिला ज्वाइनिंग लेटर

रांची में आयोजित रोजगार मेले में बीएसएफ अधिकारियों ने अंकिता कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा. आपको बता दें कि अंकिता के पिता सुधीर प्रजापति मोबाइल टावर में गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि मां स्वास्थ्य सहिया हैं. तीरंदाजी में कई पदक जीत चुकी अंकिता को खेल कोटे से बीएसएफ में नौकरी मिली है.

By Guru Swarup Mishra | October 23, 2022 7:35 PM
an image

Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र, जोन्हा (अनगड़ा) की प्रशिक्षु रही तीरंदाज अंकिता कुमारी को बीएसएफ में नौकरी मिली है. रांची में आयोजित रोजगार मेले में बीएसएफ अधिकारियों ने अंकिता कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा. आपको बता दें कि अंकिता के पिता सुधीर प्रजापति मोबाइल टावर में गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि मां स्वास्थ्य सहिया हैं. तीरंदाजी में कई पदक जीत चुकी अंकिता को खेल कोटे से बीएसएफ में नौकरी मिली है.

कोच ने निखारी अंकिता की प्रतिभा

झारखंड के रांची की राष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता कुमारी को बीएसएफ में नौकरी मिली है. रांची में आयोजित रोजगार मेले में उसे ज्वाइनिंग लेटर मिला है. खेल कोटे से अंकिता को ये नौकरी मिली है. 10 वर्ष पूर्व बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा में डे बोर्डिंग सेंटर खोला गया था. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज बनी दीप्ति कुमारी व अंकिता कुमारी यहां प्रशिक्षण के लिए आती थीं. कोच रोहित कुमार ने इन दोनों की प्रतिभा को निखारा. दोनों खिलाड़ियों ने झारखंड के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दर्जनों पदक जीता. दीप्ति कुमारी की नौकरी आईटीबीपी में दो साल पहले हुई थी. फिर उसने यह नौकरी छोड़ रेलवे ज्वाइन किया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किसान के बेटे प्रभु ने जीता कांस्य पदक

खेल कोटा से अंकिता को मिली नौकरी

अभी अंकिता कुमारी को बीएसएफ में खेल कोटा से ज्वाइनिंग लेटर मिला है. अंकिता कुमारी के साथ ही चाईबासा सेंटर के वसंती बिरूआ व दीप्ति बोदरा तथा रांची की सुमन पुर्ति को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. इन चारों तीरंदाजों ने विभिन्न राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धाओं में झारखंड के लिए पदक जीते हैं. पूर्व खेल मंत्री सुदेश महतो व झारखंड तीरंदाजी संघ की उपाध्यक्ष सह बिरसा मुंडा तीरंदाजी केन्द्र की अध्यक्ष नेहा महतो ने चारों तीरंदाजों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रशिक्षकों को भी बधाई दी है.

Also Read: Happy Diwali 2022: दिवाली को लेकर सजे बाजार, रोशनी से नहाया बोकारो, खूबसूरती देखते रह जायेंगे

रिपोर्ट : जीतेंद्र, अनगड़ा, रांची

Exit mobile version