Scrabble Tournament: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने की खबर को विदेश मंत्रालय ने बताया फर्जी
Scrabble Tournament: भारत में चल रहे स्क्रैबल टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर खबर आ रही है. इसको लेकर मीडिया में खबर चली थी कि भारत ने पाक खिलाड़ियों को वीजा जारी नहीं किया. लेकिन ऐसी खबर को विदेश मंत्रालय से खारिज कर दिया है.
Scrabble Tournament: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिये जाने की खबर को गलत बताया है. मंत्रालय ने कहा, भारत में चल रहे स्क्रैबल टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करने की मीडिया रिपोर्ट देखी है. ये रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. बताया गया कि 7 नवंबर 2024 को पाकिस्तानी टीम को 12 वीजा जारी किए गए थे, जो इन आयोजनों के लिए भारत आने से ठीक पहले थे. इसमें एशिया कप के मौजूदा चैंपियन और मौजूदा विश्व यूथ चैंपियन भी शामिल थे.
पाकिस्तान का क्या है दावा
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाक खिलाड़ियों ने भारत में जारी टूर्नामेंट के लिए वीजा आवेदन किया था, लेकिन इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया.