शूटर शिवम ठाकुर भी कोविड- 19 को हराने के लिए फिर आए आगे, करेंगे अपने क्रिकेट किट को नीलाम

शूटर शिवम ठाकुर ने घोषणा की है कि वो अपने क्रिकेट की किट को नीलाम करके पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 4:40 PM

कोविड-19 से लड़ने के लिए कई खिलाड़ी अपना सहयोग दे चुके हैं. ऐसे में शूटर शिवम ठाकुर भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने घोषणा की है कि वो अपने क्रिकेट की किट को नीलाम करके पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग देंगे. आपको बता दें कि यह युवा शूटर दो इंटर नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुका है जो कि श्रीलंका और मलेशिया में आयोजित हुआ था.

शिवम ठाकुर ने अपने बारे में बताया कि वह अपने शुरुआती दौर में क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन वह लिगामेंट ब्रेक की समस्या से जूझने के कारण नहीं बन पाया. उस वक्त भारतीय टीम के मौजूदा ऑल राउंडर ने मुझे क्रिकेट का पैड गिफ्ट किया था, मैं पेशेवर क्रिकेट खेल चुका हूं. लेकिन आज मैंने फैसला किया है कि मेरे पास जो भी क्रिकेट का समान है वह सब नीलाम कर दूंगा और उनसे जो भी पैसे आएंगे. उसे में पीएम केयर्स फंड में जमा करूंगा.

मैंने उन चीजों की नीलामी करने का फैसला किया है जो मेरे सबसे बड़े सपने से संबंधित हैं. मैं उन लोगों का शुक्र गुजार हूं हूं जिसने मुझे ये सोचने के लिए एक संकेत दिया.

गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड बनने के बाद कई खिलाड़ी अपने पैसे इस फंड में जमा कर चुके हैं.

बता दें कि कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 5242 केस सामने आ चुके हैं. जिस वजह से यह आंकड़ा 96 हजार के पार चला गया है. आपको बता दें कि शिवम ठाकुर की तरह एक युवा गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी ने भी अपने 102 ट्रॉफी को बेचकर 4 लाख 30 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा किये थे.

Next Article

Exit mobile version