बुधवार को शुभमन गिल ने वनडे में डबल सेंचुरियन के एलीट क्लब में एंट्री की1 गिल के शानदार 208 रन की मदद से भारत ने माइकल ब्रेसवेल के धमाकेदार शतक के बावजूद बुधवार को हैदराबाद में पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज गिल के वनडे इतिहास में 10वां दोहरा शतक बनाया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गिल का बल्ला देखना शानदार है, साफ-सुथरी स्ट्राइकिंग और हवाई शॉट में भी कोई डर नहीं.
जीत के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल के कारनामे का खास अंदाज में जश्न मनाया. मैच के बारे में बात करें तो ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने अंतिम ओवर में 78 गेंद में 140 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन जब उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया तक टीम इंडिया ने राहत की सांस ली. रोहित ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें पता था कि यह एक चुनौती होगी.
भारत के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अनुशासित शुरुआती स्पैल ने न्यूजीलैंड को प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन ब्रेसवेल की देर से आतिशबाजी ने उन्हें एक सनसनीखेज जीत की उम्मीद दी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि ब्रेसवेल की पारी शानदार थी. खेल की स्थिति और फिर उस तरह की पारी खेलना, हमें उस स्थिति में लाना शानदार था. सीमा पार नहीं कर पाना निराशाजनक है.
Also Read: IND vs NZ: डबल सेंचुरी ठोकने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘200 के बारे में नहीं सोचा था’
Double Century ✅
Double the celebration 👌#TeamIndia members describe @shubmangill's incredible Double Ton in Hyderabad in their own style 😎#INDvNZ pic.twitter.com/UTf7oOJds4— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
फिन एलेन ने शीर्ष क्रम में 40 रनों की पारी खेली, लेकिन छठे विकेट के लिए सिराज ने लेथम को आउट करके न्यूजीलैंड को सकते में डाल दिया. इसके बाद ब्रेसवेल बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर के साथ साझेदारी करने आये. सेंटनर के सिराज के हाथों आउट होने से पहले दोनों के बीच 162 रन की शानदार साझेदारी हुई. सेंटनर ने 45 गेंदों में 57 रन बनाये. ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के लगाये.
इससे पहले, 23 वर्षीय गिल ने 149 गेंदों की पारी और 19 चौकों और नौ छक्कों की मदद से भारत को 349-8 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. उनके बाद रोहित से सर्वाधिक 34 रन बनाये. इसके बाद भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक भी नहीं बनाया. पिछले दिनों दो शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी जल्द ही सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गये. उन्होंने सिर्फ आठ रन बनाये.