19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports Budget 2023: आम बजट में खेल पर हुई पैसों की बारिश, 700 करोड़ से ज्यादा की हुई बढ़ोतरी

Sports Budget 2023: केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 का एलान कर दिया है. इस बार सरकार ने खेल पर विशेष ध्यान देते हुए रिकॉर्ड 723.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है. बजट में इस बार खेलो इंडिया को 1045 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Sports Sector get Record Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट का एलान कर दिया है. इस बार बजट में खेल के क्षेत्रों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गई है. केंद्र सरकार ने इस बार स्पोर्ट्स के लिए कुल 3397.32 करोड़ रुपये का बजट दिया है. सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में खेलो इंडिया को 1045 करोड़ रुपये, स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया को 785.52 करोड़ रुपये, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को 325 करोड़ रुपये, नेशनल सर्विस स्कीम को 325 करोड़ रुपये और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड को 15 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

बजट में खेल पर जमकर बरसा पैसा

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट के में इस बार खेल पर खासा ध्यान दिया गया है. बजट में इस बार बंपर बढ़ोत्तरी की गई है. साल 2023-24 के बजट में पिछले साल की अपेक्षा 723.97 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. साल 2022-23 में भारत सरकार ने खेल के लिए 2673.35 करोड़ रुपये का बजट दिया था. वहीं साल 2023-24 में इसे बढ़ाकर 3397.32 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन, शिविर का बुनियादी ढांचा और उपकरण प्रदान करने, प्रशिक्षकों की नियुक्ति और खेल के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के लिए इस बजटीय आवंटन में 36.09 करोड़ रुपये बढ़ाया गया है.

किसे मिली कितनी धनराशि

  • खेलो इंडिया – खेलो इंडिया के बजट में इस बार केंद्र सरकार ने रिकॉर्ड 439 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की है. सरकार ने साल 2023-24 के लिए खेलो इंडिया को 1045 करोड़ रुपये का बजट दिया है.

  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट के अनुसार इस बार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 785.52 करोड़ रुपये दिए गए है.

  • नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन – स्पोर्ट्स बजट में इस बार नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को 325 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह खेल बजट 2022-23 की अपेक्षा में 280 करोड़ रुपये अधिक है.

  • नेशनल सर्विस स्कीम – सरकार द्वारा इस बार नेशनल सर्विस स्कीम को 325 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

  • नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड – केंद्र सरकार ने इस बार नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड को 15 करोड़ रुपये का बजट दिया है.

  • नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी – सरकार द्वारा इस बार बजट 2023-24 में नाडा को 21.73 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. नाडा के अलावा राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र के लिए 13 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Also Read: IND vs NZ 3rd T20 Playing XI: निर्णायक मुकाबले में आज होगी भारत-न्यूजीलैंड भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें