Loading election data...

World Cup 2023: जानें, केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को कैसे मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह

ईशान किशन और केएल राहुल को लेकर भारतीय टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर जरूर इस बात का प्रेशर रहेगा कि दोनों खिलाड़िओं में से किसे प्लेइंग-11में शामिल किया जाए.

By AmleshNandan Sinha | September 10, 2023 8:24 PM
an image

क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने की और 15 सदस्यीय टीम में केवल दो विकेटकीपिंग विकल्प  ईशान किशन और केएल राहुल शामिल थे. टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है, टीम संयोजन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि प्रबंधन अंतिम एकादश में किसे शामिल करता है. किशन और राहुल अलग-अलग तरीके से टीम को फायदा पहुंचाते हैं. ईशान किशन ने मौजूदा एशिया कप 2023 में भारत के दोनों मैच खेले लेकिन केएल राहुल के वापस आने से प्रतिस्पर्धा सही मायने में जारी है. आज भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में श्रेयस अय्यर के स्थान पर केएल राहुल को जगह दी गई है.

राहुल की अनुपस्थिति का किशन को मिला फायदा

एशिया कप 2023 में राहुल की अनुपस्थिति में किशन को दो मैच खेलने का फायदा मिला. पाकिस्तान के खिलाफ मिले मौके को ईशान ने अच्छी तरह भुनाया और 81 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को खुश किया और उन्हें प्रशंसा मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के बाद नंबर 5 पर उनकी मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए. लेकिन उन्होंने इस नंबर पर भी शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया. नेपाल के साथ खेले गए मुकाबले में ईशान ने 45 से अधिक ओवरों तक कीपिंग की. खेल की शुरुआत में उन्होंने एक कैच छोड़ा, लेकिन स्टंप के पीछे कुछ अच्छे प्रयासों से उन्होंने इसकी भरपाई भी की.

Also Read: ईशान किशन बने भारत के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज, शुरू से रहे हैं एमएस धोनी के फैन
आईपीएल के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं राहुल

राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. फील्डिंग के दौरान राहुल के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हो थे. उनके पैर की सर्जरी भी हुई थी. हालांकि, उन्होंने समय के साथ अपनी योग्यता साबित की है और नंबर 5 पर उनका रिकॉर्ड उन्हें चयनकर्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. राहुल बेहतर विकेटकीपर होने के साथ, टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

घायल होने के कारण काफी समय से टीम से बाहर है ऋषभ पंत

सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में भारत एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है जो बेहतर विकेटकीपिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी विकल्प साबित हो सके. कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. लिगामेंट समेत ऋषभ की कुछ सर्जरी हुई थी. पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. तभी से पंत क्रिकेट से दूर हैं. माना जा रहा है वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर टीम में वापसी करेंगे.

Also Read: World Cup 2023 India Team: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और ईशान किशन को मिला मौका
जरूरत के समय हुकुम का इक्का साबित होते हैं ईशान

अगर हम ईशान की बात करें तो भारत के लिए कई बार ईशान हुकुम का इक्का साबित हुए हैं. कई दफा मध्य क्रम में ईशान ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले भारत पाकिस्तान मुकाबले में किशन ने शानदार 82 रन की पारी खेली थी. जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा या शुभमन गिल के साथ ईशान ओपनिंग साझेदारी भी कर सकते हैं. वह भारत को मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प भी प्रदान करते हैं.

2023 world cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • शुबमन गिल

  • विराट कोहली

  • सूर्यकुमार यादव .

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • श्रेयस अय्यर

  • रवींद्र जड़ेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रित बुमरा

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • अक्षर पटेल

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Exit mobile version