सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने US ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराया. ये जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड है और चौथा यूएस ओपन मेंस सिंगल्स टाइटल है.उन्होंने अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीतकर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टेनिस स्टार मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली. जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
न्यूयॉर्क के मार्गरेट कोर्ट में खेले गए फाइनल मुकाबले में जोकोविक ने डेनियल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया. 36 साल के जोकोविच ने पहला सेट को 6-3 के स्कोर से आसानी से जीत लिया. दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की और जोकोविच को कड़ी टक्कर भी दी लेकिन, जोकोविच ने दूसरा सेट भी 7-6 से अपने नाम कर लिया.तीसरे सेट में जोकोविच ने वापसी की और मेदवेदेव को 6-3 से मात देकर 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें, जोकोविच को 2021 में हुए यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
24वां ग्रैंड स्लैम खिताब होने के साथ ही ये जोकोविच का चौथा US ओपन टाइटल भी है. उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था. जोकोविच ने 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई जिसमे उन्हें 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और उन्होंने 23 टाइटल को अपने नाम किया था. इस बार खेले गए 36वें मुकाबले को भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है.
Also Read: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा ‘Bharat vs Pakistan’
24 ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंगल्स) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स की बराबरी पर थे. मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 ओपन एरा के शुरू होने से पहले अपने नाम की थी.टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई थी.
मार्गरेट कोर्ट का जन्म 16 जुलाई 1942 को एल्बरी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट के नाम सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसकी जोकोविच ने बराबरी कर ली है.मार्गरेट अपने करियर में 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.
अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने शनिवार को US ओपन के फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर खिताब जीता. 19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. पहला सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और मुकाबला 2-6, 6-3, 6-2 से जीतकफ़र खिताब को अपने नाम किया.गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता. 2017 में आखिरी बार यह खिताब सोलन स्टीफन ने जीता था. गॉफ 1999 के बाद US ओपन जीतने वाली पहली अमेरिकी टीनेजर खिलाड़ी हैं. 1999 में सेरेना विलियम्स ने ऐसा किया था.
Also Read: India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मौसम, रिजर्व डे का भी जानें हाल