19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khelo India Youth Games 2024: बगैर ट्रायल के बना दी बालिका फुटबॉल टीम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चेन्नई में हो रहा है. इसके लिए झारखंड से अलग-अलग खेलों की टीम भेजी गयी है. फुटबॉल में बिना ट्रायल के ही टीम बना कर भेज दी गयी. टीम में गुमला के आवासीय फुटबॉल सेंटर की सबसे अधिक बालिका खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी हजारीबाग और कुछ रांची से हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 का आयोजन चेन्नई में हो रहा है. इसके लिए झारखंड से अलग-अलग खेलों की टीम भेजी गयी है. हॉकी में जहां ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया, वहीं फुटबॉल में बिना ट्रायल के ही टीम बना कर भेज दी गयी. टीम में गुमला के आवासीय फुटबॉल सेंटर की सबसे अधिक बालिका खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी हजारीबाग और कुछ रांची से हैं. इसका खामियाजा दूसरे जिले के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है. इस बारे में खेलो इंडिया झारखंड के नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ और इसी के आधार पर टीम भेजी गयी.

झारखंड टीम में गुमला की अधिकतर खिलाड़ी

सूत्रों के अनुसार झारखंड बालिका फुटबॉल टीम के लिए रांची में किसी भी तरह के ट्रायल का आयोजन नहीं किया गया. आनन-फानन में बिना ट्रायल के ही 20 खिलाड़ियों की टीम तैयार कर ली गयी और चेन्नई भेज दी गयी. इस बारे में नोडल पदाधिकारी का कहना है कि सभी जिलों के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जबकि तीन जिले के अलावा किसी जिले के खिलाड़ी को इस फुटबॉल टीम में शामिल नहीं किया गया है. खेल निदेशालय ने हड़बड़ी में टीम का चयन कर उसे भेज दिया. इससे कई प्रतिभावान खिलाड़ी टीम का सदस्य बनने से चूक गयीं.

Also Read: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में किया है छक्कों की बौछार, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें