Loading election data...

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर यूनाइटेड, इस क्लब से जुड़ने की अटकलें

मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन पिछले साल से ठीक नहीं रहा है. पिछले साल टीम ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती. यहां तक की क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाये. हालांकि इस दौरान रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन किया और कई गोल भी दागे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 7:44 PM
an image

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि रोनाल्डो मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर नये क्लब से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इच्छा क्लब के सामने रख दी है. हालांकि क्लब की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

रोनाल्डो के रहते मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले साल नहीं जीता एक भी ट्रॉफी

मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन पिछले साल से ठीक नहीं रहा है. पिछले साल टीम ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती. यहां तक की क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाये. हालांकि इस दौरान रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन किया और कई गोल भी दागे.

Also Read: Ronaldo Lifestyle : रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें, 469 करोड़ का आलीशान घर, जीते हैं लग्जरी लाइफ

रोनाल्डो इस बात से हैं परेशान

क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब से नाराज भी चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि रोनाल्डो टीम में बदलाव चाहते हैं, लेकिन क्लब इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. पिछले कुछ दिनों में कई खिलाड़ियों ने क्लब को छोड़ दिया है, लेकिन अबतक उनकी जगह पर कोई और नहीं जुड़ा. हालांकि रोनाल्डो ने कहा कि वो क्लब का पूरा सम्मान करते हैं, खासकर अपने पसंशकों से उन्हें खासा प्यार है. उन्होंने कहा, पहला मौका होगा जब वो मैनचेस्टर की ओर से नहीं खेलेंगे.

2021 में मैनचेस्टर से जुड़े थे रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे. उसके बाद से रोनाल्डो लगातार टीम के लिए खेल रहे थे. यही नहीं उन्होंने क्लब के लिए इस दौरान 24 गोल भी दागे.

इस क्लब से जुड़ सकते हैं रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर खबर है कि वो चेल्सी या बार्यन म्यूनिख से जुड़‍ सकते हैं. हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का करार अभी खत्म नहीं हुआ है और एक साल का और करार शेष रह गया है.

Exit mobile version