13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता : बालक सिंगल अंडर-11 में रांची के संविथ ने गोड्डा के प्रिंस को हराया

लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक सिंगल अंडर 11 में रांची का संविथ रमेश गोड्डा के प्रिंस कुमार को हराकर विजेता बना. बालिका सिंगल अंडर 11 में धनबाद की काव्या किरण ने पूर्वी सिंहभूम की यशस्वी श्रीवास्तव को हराया.

Jharkhand News: लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-11 एवं अंडर-13 बालक, बालिका बैडमिंटन चैंपियनशिप चयन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. बालक सिंगल अंडर-11 में रांची का संविथ रमेश गोड्डा के प्रिंस कुमार को हराकर विजेता बना. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदर्शन भगत पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रशंसनीय है. यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में पूरे राज्य के 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया है.

देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करें

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे और इसके लिए वे पूरे देश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप छोटे-छोटे खिलाड़ी अभी राज्य खेलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत और झारखंड का नाम रौशन करेंगे.

Also Read: Jharkhand News:झारखंड की फलक इंडस्ट्री में घुसकर मारपीट व हंगामा, बहरागोड़ा MLA समीर मोहंती ने कही ये बात

काव्या किरण ने यशस्वी श्रीवास्तव को हराया

राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक सिंगल अंडर 11 में रांची का संविथ रमेश गोड्डा के प्रिंस कुमार को हराकर विजेता बना. बालिका सिंगल अंडर 11 में धनबाद की काव्या किरण ने पूर्वी सिंहभूम की यशस्वी श्रीवास्तव को हराया. बालक डबल अंडर 11 में गोड्डा के प्रिंस कुमार तथा धनबाद के रेधाम चटर्जी ने आदित्य भारद्वाज तथा मोहम्मद मुजाहिद रजा की जोड़ी को हराया. बालक सिंगल अंडर 13 में रांची के प्रनीत रंजन सिन्हा ने रांची के ही संविथ रमेश को हराया. बालिका सिंगल अंडर 13 में बोकारो की अक्सा फिरदौस ने धनबाद की काव्या किरण को हराया.

Also Read: 1932 के खतियान व राजा अर्जुन सिंह को लेकर क्या बोले करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा

सभी विजेता राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

बालक डबल अंडर 13 में रांची के प्रनीत रंजन सिंहा तथा संविथ रमेश की जोड़ी ने अंकित श्रीवास्तव तथा श्रेयांश केसरी की जोड़ी को हराया. बालिका डबल अंडर 13 में अनुष्का कच्छप तथा अक्सा फिरदोस की जोड़ी ने रांची के शांभवी बर्मन तथा स्वर्णिम की जोड़ी को हराया. मिक्स डबल अंडर 13 में रांची के प्रनीत रंजन सिन्हा तथा बोरा हंसीथा की जोड़ी प्रिंस कुमार तथा काव्या किरण की जोड़ी को हराकर विजेता बनी. सभी रनर तथा विनर को प्रशस्ति पत्र तथा ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. सभी विजेता राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें