पापा बनने वाले हैं सुनील छेत्री, लाइव मैच के दौरान इस अनोखे अंदाज में किया खुलासा, VIDEO VIRAL
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बड़ी खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. छेत्री ने लाइव मुकाबले में गोल कर बेहस खास अंदाज में बताया कि वह पिता बनने वाले हैं. छेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को यहां वनुआतु को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. वहीं इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बड़ी खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. छेत्री ने लाइव मुकाबले में गोल कर बेहस खास अंदाज में जश्न मनाते हुए बताया कि वह बहुत जल्दी पापा बनने वाले हैं. सुनील छेत्री का यह सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पापा बनने वाले हैं सुनील छेत्री
छेत्री ने मैच के 81वें मिनट में शुभाशीष बोस के द्वारा बायें किनारे से बॉक्स की ओर भेजी गयी गेंद को अपने बायें पैर से गोल पोस्ट में डाल दिया. सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने इस गोल के बाद जश्न मनाते हुए बॉल को अपने टीशर्ट के अंदर रखा और डगआउट में बैठी अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए फैंस को बताया कि वह पापा बनने वाले हैं. छेत्री के इस खास अंदाज में सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
O gol de Sunil Chhetri, que deu a vitória, pelo placar mínimo, para a Índia contra Vanuatu. pic.twitter.com/Efi1AhlS5f
— Conte Verde (@conteverde_) June 12, 2023
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारत ने इससे पहले शुक्रवार को अपने शुरुआती मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था. भारत दो मैचों में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. टीम गुरुवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में लेबनान का सामना करेगी. विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत पूरे मैच में हावी रहा. टीम ने शुरुआती हाफ में 62 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा और गोल करने के 13 प्रयास किये. दुनिया में 164 वें स्थान पर काबिज वनुआतु की टीम इस दौरान एक बार भी भारतीय गोल पोस्ट पर निशाना नहीं साध सकी.