10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : कोरोना के बाद ओलंपिक पर मंडराया बारिश और तूफान का खतरा

कोरोना के साये में हो रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020 ) में अब बारिश और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. कड़ी धूप के कारण खिलाड़ियों को ओलंपिक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें प्रकृति की एक और मार झेलनी पड़ सकती है.

कोरोना के साये में हो रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020 ) में अब बारिश और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. कड़ी धूप के कारण खिलाड़ियों को ओलंपिक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें प्रकृति की एक और मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने जापान में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.

हालांकि बताया जा रहा है कि जिस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वह मध्यम श्रेणी का उष्णकटिबंधीय तूफान है. उधर सुरिगासाकी समुद्र तट पर सर्फर का कहना है कि नेपार्तक नाम का यह तूफान जब तक समुद्र तट से सीधे नहीं टकराता, इससे वास्तव में प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : बॉक्सिंग में लवलीना मेडल से केवल एक जीत दूर, 30 को चेन से होगी भिड़ंत

तीरंदाजी, नौकायन और पाल नौकायन का कार्यक्रम बदला

तूफानी की संभावना को देखते हुए तीरंदाजी, नौकायन और पाल नौकायन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. टोक्यो खेलों की प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि किसी अन्य खेल के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है.

तकाया ने कहा, यह तीसरी श्रेणी का उष्णकटिबंधीय तूफान है, इसलिए बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जापान के अर्थों में यह तूफान है. यह कमजोर तूफान है लेकिन फिर भी यह तूफान है और इसलिए हमें इसके प्रभावों को लेकर बहुत अधिक आशावादी नहीं होना चाहिए.

टोक्यो ओलंपिक शुरु होने के बाद वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2848 मामले दर्ज

ओलंपिक खेलों के शुरू के बाद जापान की राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये 2848 मामले दर्ज किये गये जो इस साल सात जनवरी (2,520) के बाद सबसे अधिक संख्या है. पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से टोक्यो में कोरोना संक्रमण के कुल मामले दो लाख से अधिक हो गये हैं. इस महामारी से निपटने के लिए टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया गया है. यह अगले महीने ओलंपिक के दौरान जारी रहेगा और पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से ठीक पहले खत्म होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें