9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग पूनिया के एक दांव से चारों खाने चित हुआ ईरानी पहलवान, वीडियो में देखें बजरंग का तूफानी खेल

टोक्यो (Tokyo olympics 2020) में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भारतवासियों को जीत की खुशखबरी दी है. उन्होंने सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान मुर्ताजा को विक्ट्री बाय फॉल से हराकर गोल्ड की उम्मीदों को और भी बढ़ा दी है.

टोक्‍यो ओलंपिक में इस बार कुश्ती मैच में भारतीय पहलवानों का दबदबा लगातार देखने को मिल रहा है. गुरुवार को पहलवान रवि दहिया के सिल्वर पदक जीतने के बाद आज भारत पहलवानी में दूसरा मेडल भी जीत सकता है. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं. स्‍टार रेसलर बजरंग पुनिया 65 किग्रा भार वर्ग टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. बजरंग पुनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के पहलवान को हरा दिया है.

https://twitter.com/Tokyo2020hi/status/1423506707494232067

बजरंग पुनिया का क्वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्टेजा घियासी से मुकाबला हुआ. ईरान के मोर्टेजा ओलंपिक में ट्यूनीशिया के हैथेम दखलौई को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ईरानी पहलवान मुर्ताजा को विक्ट्री बाय फॉल से हराकर इस पहलवान ने भारत के गोल्ड की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है. बता दें कि भारतीय पहलवान ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में किर्गिस्तान के ई अखमदालिव के खिलाफ जीत हासिल की.

Also Read: ब्रिटेन से मिली हार ने खिलाड़ियों का तोड़ा दिल, हार के बाद मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं सविता पूनिया

पहले राउंड में पिछड़ने के बाद बजरंग ने शानदार दांव लगाया और मुर्ताजा को चित करते हुए विक्ट्री बाय फॉल से जीत हासिल की और पदक की तरफ अगला कदम बढ़ाया. इससे पहले पहलवान रवि दहिया भी पिन फाल से ही फाइनल में जगह बनायी थी. बता दें कि रवि दहिया के सेमीफाइनल मैच में एक मिनट बाकी था, 9-2 से रवि पीछे थे. फिर विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसे कस कर पकड़ लिया. इसके बाद कुछ और अंक हासिल करने में सफल रहे, फिर उसे जमीन पर पटखनी देकर ‘पिन फॉल’ से मुकाबला जीत लिया.

क्या है पिन फॉल

जब कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी को चित कर उसके दोनों कंधे मैट से लगा देता है, तो उसे पिन फॉल कहते हैं. ओलिंपिक स्तर पर खास कर सेमीफाइनल में ऐसी जीत दुर्लभ होती है. रवि दहिया ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ऐसा करके ही जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें