12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद मीराबाई चानू ने जताई थी Pizza खाने की इच्छा, अब Dominos ने खिलाड़ी के लिए किया दिल जीतने वाला काम

Tokyo Olympics 2020, Mirabai Chanu: मीरा बाई चानू ने कहा कि ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद वह पिज्जा खाकर जश्न मनाना चाहती हैं. वह खूब सारा पिज्जा खाएंगी.

Tokyo Olympics 2020 : ओलिंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिए भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता, तो उनकी विजयी मुस्कान ने उन सभी आंसुओं की भरपाई कर दी, जो पांच साल पहले रियो में नाकामी के बाद उनकी आंखों से बहे थे. पांच साल पहले खेलों के महासमर में निराशाजनक पदार्पण के बाद इसी मंच से वह रोती हुई गयी थीं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत से भारत पदक तालिका में अभी संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गया, देश ने यह उपलब्धि पहले कभी हासिल नहीं की थी.

मणिपुर की 26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलिंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया. इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलिंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया, जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं. इस साल (2021) अप्रैल में हुए ताशकंद एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने स्नैच में 86 किग्रा का भार उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए 119 किलोग्राम का भार उठाया था. वह कुल 205 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं.


Also Read: विराट कोहली का जबरदस्त फैन निकला यह कीवी खिलाड़ी, अपने बल्ले पर ही लिख डाला भारतीय कप्तान का नाम
मीराबाई चानू ने जताई थी Pizza खाने की इच्छा

2017 में मीरा ने 194 किलोग्राम वजन उठाकर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. इस इवेंट के लिए मीरा ने खाना तक नहीं खाया. तैयारी के लिए उन्होंने अपनी सगी बहन की शादी भी मिस की. इस मेडल को जीतने के बाद उनकी आखों में आंसू थे. मीराबाई को 2018 में पीठ दर्द से जूझना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने 2019 के थाईलैंड वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापसी की और चौथे नंबर पर रहीं. तब उन्होंने पहली बार 200 किग्रा से ज्यादा का वजन उठाया था. मीराबाई ने पिछले चार साल के दौरान दिन के खाने में केवल सलाद ही खाया. इसके अलावा आइसक्रीम और बाकी सभी चीजों को छोड़ दिया.

मीरा बाई चानू ने कहा कि ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद वह पिज्जा खाकर जश्न मनाना चाहती हैं. वह खूब सारा पिज्जा खाएंगी. उन्होंने इसी दिन का इंतजार किया था. वहीं ट्वीटर पर एक यूजर ने Dominos को टैग करते हुए ट्वीट किया कि जब चानू भारत आएंगी तो आप उनके घर पिज्जा डिलीवर कर देना. इस पर Dominos ने रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया कि आपने कहा और हमने सुन लिया. हम मीरा बाई चानू के लिए लाइफ टाइम पिज्जा फ्रि में डिलीवर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें