16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक दे इंडिया! पूरे देश पर छाया जीत का खुमार, कहीं सड़कों पर नाच रहे लोग तो कहीं छूट रहे पटाखे, देखें वीडियो

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) भारत की पुरुष (Indian Mens Hockey Team) हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने कांस्य पदक के मैच में जर्मनी (india vs germany) को 5-4 से हरा दिया है. भारत ने 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीता है.

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक भारतीय पुरूष हॉकी (Indian Mens Hockey Team) टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई मेडल अपने नाम किया है. सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को रोमांच मुकाबले में कांस्य पदक जर्मनी (india vs germany) को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. बता दें कि 1980 के मास्को ओलिंपिक के बाद पहली बार भारतीय मेंस हॉकी टीम ने मेडल जीता है. इस जीत के बाद ही पूरे देश में खुशी का माहौल है.

आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही. मैच के आखिरी क्वार्टर में भारत के अपनी बढ़त बना के रखी आखिरी क्वार्टर में एक गोल जरूर खाए पर मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया.

Also Read: Tokyo Olympics: भारत ने जीता पांचवां मेडल, हॉकी में जर्मनी को 5-4 से हरा ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है. वहीं पुरुष हॉकी में भारत द्वारा कांस्य पदक जीतने के बाद अमृतसर में हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह के घर पर खुशियां मनाई गईं. गुरजंत सिंह की मां ने बताया, “हमें बहुत खुशी है कि खिलाड़ियों ने आज का मैच जीत लिया। इन्होंने पंजाब और भारत का नाम रोशन कर दिया.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की मां ने कहा कि 41 साल बाद भारत जीती है ये बहुत खुशी की बात है. भगवान ने मेरी अरदास सुन ली. वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद इंफाल के लोगों ने खुशियां मनाईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें