ब्रिटेन से मिली हार ने खिलाड़ियों का तोड़ा दिल, हार के बाद मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं सविता पूनिया
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (india Women Hockey team) इतिहास रचने से चूक गयी है. भारतीय टीम को ब्रिटेन (India Vs Great Britain) ने 3-4 से मात दी.
India Vs Great Britain : इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (india Women Hockey team) का पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया जिसे शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने 4 . 3 से हराया. भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था. लेकिन 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकी जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गई. इससे एक दिन पहले भारतीय पुरूष टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था.
#Olympics | Hockey player Neha Goyal's mother gets emotional as the Indian women's team loses to Great Britain in the Bronze medal match
Winning and losing is a part of the game. I am sure the team will win again, says her mother pic.twitter.com/JP5uT4KPBf
— ANI (@ANI) August 6, 2021
Savita Punia is the Hero of this #Tokyo2020 for india. Her efforts was amazing throughout this #Olympics . The way she played in this Olympic is absolute Warrior. #Hockey pic.twitter.com/OA67vqfpOA
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 6, 2021
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच ब्रॉन्ज के लिए जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. भारतीय महिला टीम ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल किये गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोल दागे. ब्रिटेन के लिये एलेना रायेर ने 16वें, साारा रॉबर्टसन ने 24वें, कप्तान होली पीयर्ने वेब ने 35वें और ग्रेस बाल्डसन ने 48वें मिनट में गोल दागे. दोनों टीमों ने आखिरी क्वार्टर तक पूरा जोर लगाया. भारतीय महिला हॉकी टीम को खेलते देख लगा ही नहीं कि वो पहली बार ओलिंपिक की टर्फ पर इतना बड़ा मैच खेल रही हैं.
Haryana | This is not a defeat but a win for the effort put in by the women's hockey team. Rani will be welcomed happily on her return. The women's hockey team will insipire many girls in future: Father of Rani Rampal, Indian women's hockey team captain #OlympicGames pic.twitter.com/Acp7wBHtUt
— ANI (@ANI) August 6, 2021
Also Read: कांस्य जीत भारतीय हॉकी टीम ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जहां दुनिया की कोई टीम अब तक नहीं पहुंच सकी
उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन को टफ फाइट दी. दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर बगैर गोल के खत्म हुआ. पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन को दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसे वो गोल में बदल नहीं सकी. इसके बाद चौथे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन एक गोल की लीड फिर से लेने में कामयाब रही. उसकी वो बढ़त क्वार्टर के अंत तक बरकरार रही. नतीजा ये हुआ कि भारत को 3 के मुकाबले 4 गोल से हार का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है.