Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने किया शानदार आगाज किया है. गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को न्यूजीलैंड को 3 – 2 से हराकर किया. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए जबकि रुपिंदरपाल सिंह ने एक गोल किया. रूपिंदर पाल सिंह ने दसवें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत को बराबरी दिलाई. हरमनप्रीत सिंह ने 26वें और 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये जबकि न्यूजीलैंड के लिये 43वें मिनट में स्टीफन जेनिस ने दूसरा गोल दागा.
WHAT A START! 🥳
The #MenInBlue go past the New Zealand barrier to register their first win of #Tokyo2020. 🇮🇳#NZLvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites pic.twitter.com/j8mWIMOpCN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद भारत ने लगातार बढ़त बनाए रखा. न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने छठे और स्टीफन जेनेस ने 43वें मिनट में गोल किया. मैच में बेशुमार रेफरल लिये गए जिससे दक्षिण अफ्रीकी वीडियो अंपायर पीटर राइट को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारत के अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश ने आठ में से छह शॉट बचाये और छह पेनल्टी कॉर्नर में सिर्फ एक बार नाकाम रहे. न्यूजीलैंड को मैच खत्म होने से 24 सेकंड पहले भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका .
Great beginning for Indian Hockey!
Indian Men's Hockey team defeated New Zealand in the opening group match by 3-2 #Tokyo2020 #Cheer4India 🇮🇳 pic.twitter.com/HS0EO2H7og— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 24, 2021
What a win @TheHockeyIndia!! Good to get a win over NZ in a world event😁👏🏻 And how good was @16Sreejesh! Reminded me of the goalkeeper from Shaolin Soccer! #Tokyo2020 #cheers4india #Hockey #INDvNZ pic.twitter.com/uuSimou6It
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 24, 2021
न्यूजीलैंड ने इसके बाद लगातार जवाबी हमले बोले लेकिन श्रीजेश, अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. पूल-ए में अब भारत का अगला मैच आस्ट्रेलिया से 25 जुलाई को है. आस्ट्रेलिया ने आज अपने पहले पूल मैच में मेजबान जापान को 5-3 से हराया. वहीं भारत के इस जीत के बाद लोगों ने जमकर खुशियां मनायी. लोगों ने ट्वीटर पर जमकर भारतीय टीम की तारीफ की.भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में ट्वीटर कर हॉकी टीम को जीत की बधाई दी. वहीं भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी दीलीप टर्की ने भी जीत की बधाई दी.