20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Olympics : भारतीय 4X400 रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, फिर भी फाइनल में नही बना पाई जगह

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 LIVE) में भारतीय महिला हॉकी टीम (india Women Hockey team) इतिहास रचने से चूक गयी है. भारतीय टीम को ब्रिटेन ने 3-4 से मात दी. वहीं भारत के पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

लाइव अपडेट

भारतीय 4X400 रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड

भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई रिकार्ड तोड़ा लेकिन वह तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में नहीं पहुंच पायी. मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर रही.

कोरोना की चपेट में आने से ताकत में आयी कमी : अदिति अशोक

तोक्यो ओलंपिक में पदक की दौड़ में शामिल भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने कहा कि कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद उनकी ताकत कम हुई है जिससे उनका खेल भी प्रभावित हुआ है. अदिति ने तीसरे दौर में पांच बर्डी और दो बोगी बनायी जिससे उनका कुल स्कोर 12 अंडर का हो गया और वह तालिका में दूसरे स्थान पर हैं.

फाइनल में जगह नहीं बना पाए बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हाजी एलियेव से हार गये हैं. अब कांस्य पदक के लिए बजरंग पूनिया का एक मुकाबला बचा है. एक मुकाबला जीतकर बजरंग कांस्य पदक जीत सकते हैं.

फाइनल के लिए बजरंग पूनिया का मुकाबला शुरू

सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया का मुकाबला शुरू हो गया है. बजरंग पूनिया और तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव के बीच कांटे की टक्कर हो रही है.

कुछ देर में शुरू होगा बजरंग पूनिका मुकाबला

बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव से होगा. ये मुकाबला 2.45 से शुरू होगा.

गोल्फर अदिति अशोक ला सकती हैं मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है. भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ तोक्यो खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा में एेतिहासिक ओलिंपिक पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

बजरंग पूनिया ने किया धमाका

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने सुल्तान बनने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने पुरुषों के 65 किलोग्राम कैटेगरी में फ्री-स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में मोरटेज़ा चेका घियासी को हरा कर सेमीफाइनल में जहग बना लिया है.

कांस्य पदक के मैच में ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिलने के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ियों का दिल टूट गया.

कांस्य जीतने का सपना टूटा 

भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है. कांस्य पदक के मैच में उसे ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना कर इतिहास रच दिया था.

ब्रिटेन ने दागा चौथा गोल

ब्रिटेन ने 48वें मिनट में गोल किया है और बढ़त हासिल कर ली है. वह 4-3 से आगे हो गई है. टीम इंडिया को अब एक बार फिर पलटवार करना होगा.

ब्रिटेन ने दागा तीसरा गोल

ब्रिटेन ने अपना तीसरा गोल दाग कर मैच में वापसी कर ली है. फिलहाल मैच 3-3 से बराबर पर चल रहा है.

वंदना ने किया तीसरा गोल

वंदना कटारिया ने भारत के लिए तीसरा गोल किया है. भारत के दोनों फॉरवर्ड गेंद को मिस कर गए लेकिन वंदना कटारिया ने उसे गोल में बदलकर टीम को 3-2 से आगे कर दिया है.

भारतीय महिलाओं ने दागे बैक-टू-बैक तीन गोल

ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिलाएं शानदार हॉकी खेल रही हैं. भारत ने बैक-टू-बैक तीन गोल दाग दिए है. दूसरे क्वार्टर में दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने गजब का खेल दिखया और एक दो नहीं बल्कि तीन गोल करके मैच पर बढ़त बना ली है.

ब्रिटेन पर भारतीय महिलाओं का जवाबी हमला

ब्रिटेन पर जवाबी हमला करते हुए भारतीय महिलाओं में पहला गोल दाग दिया है. भारत की गुरजीत कौर ने पहला गोल दागा है. फिलहाल भारत मैच में 1-2 से पीछे चल रहा है.

ब्रिटेन ने किए दो गोल

ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की है. ब्रिटेन ने बैक टू बैक दो गोल करके मैच में अपनी बढत मजबूत मना ली है. पहला भारतीय डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का की स्टिक से लगकर गेंद भारतीय गोल पोस्ट में चली गई. भारत 0-2 से पिछड़ गया है. टीम इंडिया को अब यहां से वापसी करनी होगी.

पहला क्वार्टर खत्म 

भारत और ग्रेट ब्रिटेन का महामुकाबला जारी है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों नेअटैकिंग हॉकी खेली है. ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इसके बाद भारत ने वापसी की और ब्रिटेन पर आक्रमण कर रही है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं किया है.

बजरंग पुनिया आज कर सकते हैं बड़ा कारनामा 

हॉकी के अलावा रेसलिंग (कुश्ती) में बजरंग पुनिया का भी मुकाबला होना है. उनसे भी पदक की उम्मीद है. वहीं कल पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक जीत कर देश को पांचवा मेडल दिलाया. आज पूनिया भी पहलवानी में देश को दूसरा मेडल दिला सकते हैं.

महिला टीम से भी कांस्य की उम्मीद

पुरुष टीम के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भारतीय महिला टीम शुक्रवार को दोहराना चाहेगी. यह ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक के लिए मुकाबला है, जिसमें जीत दर्ज करने पर पहली बार ओलिंपिक पदक जीतने का सपना पूरा होगा. हालांकि उसे पूल चरण में गत चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन से 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. पांच साल पहले रियो में ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. हालांकि भारत के लिए गंवाने को कुछ नहीं है. ऐसे में दुनिया की सातवें नंबर की टीम दुनिया की चौथे नंबर की टीम के खिलाफ बिना किसी दबाव के सर्वश्रेष्ठ करना चाहेगी.

गोल्फर अदिति पदक की दौड़ में बरकरार

भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ तोक्यो खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा में एेतिहासिक ओलिंपिक पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. 23 साल की भारतीय खिलाड़ी ने कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में दूसरे दौर में पांच बर्डी की और नौ अंडर 133 के कुल स्कोर से डेनमार्क की नेना कोर्स्ट्ज मैडसन (64) और एमिली क्रिस्टीन पेडरसन (63) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रही हैं. अदिति अपने दूसरे ओलिंपिक में हिस्सा ले रही हैं और उनकी मां महेश्वरी उनके कैडी की भूमिका निभा रही हैं.

विनेश फोगाट हुईं बाहर

पदक की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को गुरुवार को यहां महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित्त करके उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर कर दिया.भारत को दीपक पूनिया और विशेषकर महिला वर्ग में विनेश से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये दोनों पदक जीतने में नाकाम रहे. पूनिया के पुरुषों के 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन से हार झेलनी पड़ी. सैन मारिनो के पहलवान ने उन्हें अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देकर यह मुकाबला जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें