profilePicture

Tokyo Olympics : 8वें दिन भी भारत की झोली खाली, सिंधु का सपना टूटा, पूजा का सफर समाप्त, कमलप्रीत फाइनल में

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन मिला-जुला रहा है. तीरंदाजी में अतनु दास हारकर ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. जबकि डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने पदक पक्का कर लिया है. हॉकी में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया है. ओलंपिक से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 8:30 PM
an image

मुख्य बातें

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन मिला-जुला रहा है. तीरंदाजी में अतनु दास हारकर ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. जबकि डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने पदक पक्का कर लिया है. हॉकी में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया है. ओलंपिक से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते है.

लाइव अपडेट

हॉकी में भारत के लिए बड़ी खबर, महिला टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में

ओलंपिक हॉकी से भारत के लिए अच्छी मिल रही है. लगातार दो मैच जीतने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयीं हैं. दरअसल यह खुशखबरी उस समय मिली, जब ग्रेट ब्रिटेन ने पूल ए के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से हराया. आयरलैंड की हार के बाद भारतीय महिला टीम पूल ए में चौथे स्थान पर रही और अगले दौर में आगे बढ़ी.

एथलेटिक्स में भी भारत को झटका, लंबी कूद में श्रीशंकर फाइनल की दौड़ से बाहर

टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन भारत को एथलेटिक्स में भी करारा झटका लगा है. लंबी कूद में श्रीशंकर ओवरऑल 25वें स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गये. श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में 7.69 मीटर की दूरी तय की लेकिन वह दूसरे और तीसरे प्रयास में इससे बेहतर नहीं कर सके. उनका दूसरा प्रयास 7.51 मीटर और तीसरा प्रयास 7.43 मीटर का रहा था. वह अपनी हीट में 13वें और ओवरऑल 25वें (32 खिलाड़ियों में) स्थान पर रहे.

पीवी सिंधू से अब कांस्य की उम्मीद

पीवी सिंधू से अब देश को कांस्य की उम्मीद है. कांस्य के लिए पीवी सिंधू रविवार को चीनी खिलाड़ी जिओ बिंग से भिड़ेंगी.

पीवी सिंधु से गोल्ड की उम्मीद टूटी, सेमीफाइनल चीनी ताइपे की जु यिंग ने 2-0 से हराया

भारत को ओलंपिक में एक और झटका लगा है. बैडमिंटन सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जु यिंग से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बैडमिंटन में भारत के गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया है. सिंधु ने पहला सेट 18-21 से, जबकि दूसरा सेट 12-21 से गंवाया.

दूसरे सेट में भी जु यिंग ने बढ़त बनायी

दूसरे सेट में भी चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने पीवी सिंधु पर बढ़त बना ली है. स्कोर इस समय 13-8 पर है.

पीवी सिंधु ने जु यिंग के खिलाफ पहला सेट गंवाया, स्कोर 0-1

पीवी सिंधु ने चीनी ताइपे की जु यिंग के खिलाफ पहला सेट गंवा दिया है. पहला सेट चीनी ताइपे की सटलर ने 21-18 से जीता.

बैडमिंटन सेमीफाइनल में पीवी सिंधु की शानदार शुरुआत

बैडमिंटन में पीवी सिंधु और चीनी ताइपे के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक हो रहा है. पीवी सिंधु पहले सेट में 1 अंकों की बढ़त बना ली है.

भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को झटका, बॉक्सर पूजा रानी चीनी बॉक्सर से हारकर ओलंपिक से बाहर

भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. बॉक्सर पूजा रानी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी बॉक्सर से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गयीं हैं. चीनी बॉक्सर कियान ली ने पूजा को 5-0 से हराया. तीनों राउंड में चीनी बॉक्सर को पांचों जजों ने 10-10 अंक दिये, जबकि पूजा रानी को जजों ने तीनों राउंड में 9-9 अंक ही दिये.

निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी

भारतीय निशानेबाजों ने बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.

कब होगा सिंधु का मुकाबला ? 

पीवी सिंधु और ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच शनिवार, 31 जुलाई को मुसाशिनो फ़ॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा कोर्ट 1 में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.

भारत ने जीता मैच, वंदना ने बनायी हैट्रिक 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. भारत की वंदना कटारिया ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी कर ली है. भारत ने रेफरल लेकर पेनल्टी कॉर्नर की मांग की थी जिसपर वंदना ने गोल किया और भारत को आखिरी क्वार्टर में 4-3 की लीड के साथ जीत दिलायी.

भारतीय टीम ने दागा चौथा गोल 

भारतीय महिला हॉकी टीम का सााउथ अफ्रीका से जोरदार टक्कर जारी है. मैच में भारत ने एक बार फिर लीड बना लिया है. भारत ने मैच में चौथा गोल दागा दिया है, दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 4-3 से बराबरी पर है.

भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच जारी 

टोक्यो ओलिंपिक में महिला हॉकी टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से जारी है. फिलहाल भारत ने मैच में बढ़त बनायी हुई थीं पर पहले हॉफ के अंतिम पलों में साउथ अफ्रीका ने गोल दाग दिया है. फिलहाल मैच 2-2 से बराबरी पर है.

कमलप्रीत कौर ने किया कमाल

डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर ने गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. कमलप्रीत कौर ने आपने आखिरी अटेंप्ट में 64.00 मीटर की दूरी का थ्रो किया, अब तक किसी भी भारतीय ने इतनी दूर थ्रो नहीं किया था.

अमित पंघाल ने भी किया निराश 

बॉक्सिंग में आज भारत के लिए बुरी खबर आयी है टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर वन पंघाल पहले ही राउंड में बाहर हो गए. भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल को कोलंबिया के मुक्केबाज ने 4:1 हरा दिया है.

रोमांचक मुकाबले में हारे अतनु दास

आखिरी सेट में जाकर अतनु दास को हार मिली और उनका सफर प्री क्वार्टरफाइनल में खत्म हो गया. पांचवा सेट में अतनु ने 9,8 और 9 पर निशाना लगाया. जबकि जापानी खिलाड़ी ने 9, 10, 9 पर निशाना लगा कर सेट और मैच अपने नाम कर लिया.

दूसरा सेट बराबर 

अतनु दास और ताकाहारू फुरुकावा के बीच दूसरा सेट बराबर रहा. दोनों ने 28-28 का स्कोर किया.

पहले सेट में अतनु पीछे 

तीरंदाज अतनु दास अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच जारी है. अतनु दास ने पहला सेट गंवा दिया है. पहले सेट में अतनु ने 9,9 और 8 पर निशाना लगाया. जबकि जापानी खिलाड़ी ने 9, 9, 9 पर निशाना लगा कर सेट अपने नाम किया.

सीमा पूनिया का निराशाजनक प्रदर्शन 

सीमा पूनिया ने आखिरी अटेंप्ट में 58.93 मीटर का थ्रो किया लेकिन यह उन्हें डिस्कस थ्रो के फाइनल में सीधे पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. फाइनल में पहुंचने के लिए थ्रो की दूरी 64 मीटर होनी चाहिए या कम से कम 12 बेस्ट एथलीट फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी.

आज सिंधु का होगा मुकाबला 

मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु शुक्रवार को जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में पराजित कर यहां तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गयी. अपने आक्रामक ऑलराउंड खेल की बदौलत क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीय यामागुची को शिकस्त दी. अब उनका सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा.

ओलंपिक में कोरोना का कहर जारी 

तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने शुक्रवार को ओलिंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 27 नये मामलों की घोषणा की, जिनमें तीन खिलाड़ी भी हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. तीन खिलाड़ियों में दो बार की विश्व चैंपियन अमेरिकी पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स शामिल हैं, जिन्होंने गुरुवार को पॉजिटिव पाये जाने के बाद खेलों से नाम वापिस ले लिया था. खेलों से जुड़े कोरोना मामले अब बढ़कर 220 हो गये हैं

लवलीना ने कल किया था शानदार प्रदर्शन 

अपना पहला ओलिंपिक खेल रही लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने पूर्व विश्व चैंपियन चीनी ताइपै की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ तोक्यो ओलिंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक पक्का कर दिया.

भाज के आज होने वाले मुकाबले 

  • गोल्फ : पुरुषों का राउंड 2 और राउंड 3 अनिर्बान लाहिड़ी 4.15 बजे और उदय मान का सुबह 9.30 बजे.

  • हॉकी : महिला पूल ए में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सुबह 6.30 बजे

  • सेलिंग : पुरुषों में गणपति केलपांडा व वरुण ठक्कर सुबह 8.35 बजे

  • शूटिंग : महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगिल सुबह 8.30 बजे

  • तीरंदाजी : पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में अतनु दास बनाम ताकहारू फरूकावा (जेपीएन) सुबह 7.18

  • एथलेटिक्स : महिला चक्का फेक ग्रुप ए में सीमा पुनिया सुबह 6.00 बजे, ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर सुबह 7.25 बजे, पुरुषों की लंबी कूद ग्रुप बी में मुरली श्रीशंकर दोपहर 3.30 बजे.

  • बैडमिंटन : महिला एकल सेमीफाइनल में पीवी सिंधु बनाम ताई त्जु-यिंग दोपहर 2.30 बजे

  • मुक्केबाजी : पुरुषों का फ्लाईवेट राउंड ऑफ 16 में अमित पंघाल बनाम युबरजेन मार्टिनेज सुबह 7.30 बजे, महिला मिडिलवेट क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी बनाम ली कियान दोपहर 3.36 बजे

Next Article

Exit mobile version