22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक में इतिहास रचने वाली लवलीना के सपोर्ट में जब सड़कों पर उतरे लोग, CM भी कार छोड़ साइकिल पर हुए थे सवार

Tokyo Olympics 2020, Lovlina Borgohain: क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर लवलीना ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को हराया. चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने अपना पहला राउंड 3-2 से जीता.

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहा. दिन के शुरूआत में दुनिया की नंबर वन तीरंदाज दीपिका ने कमाल करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बनाया वहीं बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने देश को सबसे बड़ी खुशखबरी दी. टोक्यो ओलंपिक में मीरा बाई चानू के बाद मुक्केबाज लवलीना ने देश के लिए दूसरा मेडल पक्का कर लिया है. लवलीना ने आज क्वाटर फाइनल में ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है.

क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर लवलीना ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को हराया. चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने अपना पहला राउंड 3-2 से जीता. ये टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दूसरा मेडल होगा. सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब नंबर वन सीड तुर्की की मुक्केबाज से होगा. आपको बता दें कि भारतीय बॉक्सर लवलीना का यह पहला ओलंपिक है और अपने पहले ही ओलंपिक में लवलीना ने पदक पक्का कर लिया है.

असम के गोलाघाट में जन्मी लवलिना बोरगोहेन की प्रतिभा को देख कर लोग उन्हें देश की दूसरी मैराकॉम भी कहते हैं. बता दें कि उन्होंने 2018 और 2019 के एइबीए विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली लवलिना ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली प्रदेश की पहली महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं. लवलिना को साल 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह अवॉर्ड पाने वाली वह असम की छठी खिलाड़ी हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश की बेटी का हौसला बढ़ाने और उसके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए गुवहाटी के लोग सकड़ों पर उतर आए थें. असम के मुख्यमंत्री समेत विपक्षी दलों के लोगों ने एकसाथ मिलकर 7 किमी की साइकिल रैली में हिस्सा लिया था. वहीं बताया जाता है कि लवलिना को बचपन से ही काफी संघर्ष करना पड़ा है. उनके पिता टिकेन बोरगोहेन की छोटी सी दुकान थी. शुरुआती दौर में लवलिना के पास ट्रैकसूट तक नहीं था. इक्विपमेंट और डाइट के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें