Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में भारत नाम रौशन करने वाली मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu) आज देश की बड़ा स्टार बन गयी हैं. मणिपुर से आने वाली मीराबाई चानू ने टोक्यो में भारत की झोली में पहला पदक डाला था. वहीं इस पदक को जीतने के लिए मीराबाई ने काफी कड़ी मेहनत की थी. ट्रेनिंग के लिए उन्हें देश के बाहर भी जाना पड़ा था. वहीं अब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N Biren Singh) ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिका में चानू के बेहतर ट्रेनिंग प्राप्त करने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप किया था.
I was surprised to learn about the help offered by PM Modi to Olympian weightlifter Mirabai Chanu. She told me that PM Modi personally intervened to take care of her medical and training requirements and sent her to the US: Manipur CM N Biren Singh pic.twitter.com/utHD22bOR3
— ANI (@ANI) August 6, 2021
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह इस सप्ताह प्रधान मंत्री से मिले थे तो उन्होंने भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो एथलीटों को टोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले अमेरिका में बेहतर चिकित्सा देखभाल में मदद की थी, उनमें से एक मीराबाई चानू भी थीं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा था. जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया था और अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये पदक नहीं जीत पाती.
सीएम ने कहा, ‘चानू को बैक पेन था और इसकी खबर जब पीएम मोदी मिली। इसके बाद पीएम ने खुद इलाज और ट्रेनिंग का खर्चा उठाते हुए चानू को अमेरिका भेजा. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आगे कहा कि हमारा राज्य बहुत छोटा है और यहां से इस बार 5 ओलंपियन भारत के लिए खेल रहे हैं. ये लोग मेडल भी जीत रहे हैं, मुझे उन पर गर्व है. सरकार ने मीराबाई चानू को एडिशनल एसपी पोस्ट दी है और नीलकांत शर्मा को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी.