Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए अंतिम दिन है. आज भारत के झोली में एक या दो नहीं बल्कि तीन मेडल आ सकते हैं. ओलंपिक के अंतिम दिन भारत को जिस खिलाड़ी से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है वो है नीरज चोपड़ा. पूरे देश को यह यकिन है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत कर भारत के लिए ओलंपिक का सुखद अंत करेंगे. वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जेवलिन थ्रो के फाइनल में एक साथ उतरेंगे. पूरी दुनिया भारत पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) मुकाबला का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है.
Let's celebrate today's amazing achievement at @Tokyo2020 #Athletics of these two Javelin Throw National Champions from #IND #PAK #Asia#NeerajChopra & #ArshadNadeem
who qualified for the finals.This photo from #asiangames2018
Caption this pic & best wins an AFI jersey💪🏻 pic.twitter.com/on86yxtDWL
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 4, 2021
दरअसल जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्वालिफिकेशन राउंड में दोनों अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे और क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी. ओवरऑल भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर रहे थे, जबकि 85.16 मीटर के साथ अरशद तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ग्रुप ए में थे और अरशद ग्रुप बी में थे.
Also Read: Tokyo Olympics में 8 पदक से बस एक कदम दूर भारत, खेलों के महाकुंभ में आज रचेगा इतिहास!
बता दें कि भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाया था. एक दिलचस्प बात यह है कि 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद नदीम ने कहा था कि उन्होंने नीरज को देखकर ही भालाफेंक खेलने का फैसला किया था. अब सात अगस्त पाकिस्तानी खिलाड़ी और नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर रहेगी.
-
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा.