Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला पदक, 21 साल का इंतजार खत्म, खुशी से झूमा पूरा देश

Tokyo Olympics 2020, Weightlifter Mirabai Chanu : टोक्यो ओलंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया है.मीरा बाई चानू ओयलिंपिक में रजत पदक जीता पीएम मोदी ने दी बधाई . भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पदक की शुरूआत सिल्वर मेडल के साथ किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 3:48 PM
an image

Tokyo Olympics 2020, Weightlifter Mirabai Chanu: टोक्यो ओलिंपिक का आज दूसरे दिन भारत ने शानदार आगाज किया है. शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में 202 के कुल वजन के साथ सिल्वर मेडल जीत लिया है. क्लीन एंड जर्क की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मीरबाई चानू ने अपने पहले अटेंप्ट में 110 किलो का वजन बिना किसी मुश्किल के उठाया और मेडल पक्का किया. इस इवेंट में गोल्ड मेडल चीन ने जीता है वहीं ब्रांज मेडल इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने अपने नाम किया है.

टोक्यो ओलंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पदक की शुरूआत सिल्वर मेडल के साथ किया है. मीरा बाई चानू के जीत पर पूरा देश खुशियां मना रहा है. इस जीत के बाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मीरा बाई चानू को जीत की बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलंपिक में इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था. इस जीत पर पूरा भारत उत्साहित है. पीएम ने आगे लिखा कि भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है.

Also Read: Olympics में भारतीय हॉकी टीम ने की विजयी आगाज तो वसीम जाफर को याद आयी हॉलीवुड फिल्म, किया मजेदार ट्वीट

बता दें कि मीरा बाई चानू टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से मेडल जीतने वा ली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं. चानू ने ओलंपिक से पहले विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं. चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था. वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

Exit mobile version