Loading election data...

ओलंपिक में बड़ा हादसा! इवेंट के दौरान चोटिल होने से अमेरिकी राइडर कॉनोर फील्ड्स ICU में भर्ती

Tokyo Olympics 2020 : अमेरिकी साइकिलिंग ने एक बयान में कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद ओलिंपिक के लिए नियुक्त न्यूरोसर्जन को लगा कि उन्हेंसर्जरी की जरूरत होगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2021 9:40 AM
an image

Tokyo Olympics 2020: अमेरिकी बीएमएक्स राइडर कॉनोर फील्ड्स ओलिंपिकखेलों के सेमीफाइनल स्पर्धा के दौरान गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गये, जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. लास वेगास के 28 साल के फील्ड्स रियो ओलिंपिक (2016) के स्वर्ण पदक विजेता है. शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह सड़क पर अचेत हो गये थे.

अमेरिकी साइकिलिंग ने एक बयान में कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद ओलिंपिक के लिए नियुक्त न्यूरोसर्जन को लगा कि उन्हेंसर्जरी की जरूरत होगी, लेकिन सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सकों का मानना है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.उनकी हालत स्थित बनी हुई है.

2. जोकोविच ने कोर्ट में तोड़ा अपना रैकेट

दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ‘गोल्डन स्लैम’ को पूरा करने के सपने के साथ ओलिंपिक में भाग लेने आये थे, लेकिन शनिवार को कांस्य पदक मुकाबला गंवाने के बाद वह तोक्यो से खाली हाथ लौटेंगे. कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा ने उन्हें 6-4, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी. जोकोविच ने कई बार आपा खोया और पहले रैकेट को स्टैंड की ओर फेंका, फिर तोड़ दिया.

3.बेनसिच ने जीता महिला एकल टेनिस का स्वर्ण

स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने शनिवार को यहां चेक गणराज्य की मार्केटा वोड्रोसोवा को हरा कर तोक्यो ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता. बारहवीं वरीयता प्राप्त बेनसिच ने फाइनल में वोड्रोसोवा को 7-5, 2-6, 6-3 से हराकर अपने करियर का पहला बड़ा खिताब जीता. बेनसिच के पास दूसरा स्वर्ण पदक जीतने का भी मौका है. रविवार को वह अपनी स्विस जोड़ीदार विक्टोरिया गोलुबिच के साथ महिला युगल के फाइनल में उतरेगी. मुकाबला चेक गणराज्य के खिलाड़ियों से होगा.

4. वंदना की हैट्रिक 

स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 41 वर्ष बाद महिला टीम अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रही है. वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. वह ओलिंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं.

5. 100 मीटर रेस में बनाया नया ओलंपिक रिकॉर्ड

जमैका की इलेन थॉम्पसन-हेरा ने महिलाओं के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शनिवार को लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 10.61 सेकंड का समय लिया.

Exit mobile version