23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics : झारखंड की दीपिका गोल्ड पर निशाना साधने के लिए तैयार, लंदन-रियो की विफलता का बदला टोक्यो में

tokyo olympics 2021 : झारखंड रांची की रहने वाली स्टार तीरंदाज दीपिका (Archer Deepika kumar) गोल्ड पर निशाना साधने के लिए जापान पहुंच चुकी हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 ( tokyo olympics 2020) में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले दीपिका अभ्यास में जुट गयी हैं.

tokyo olympics 2021 : झारखंड रांची की रहने वाली स्टार तीरंदाज दीपिका (Archer Deepika kumar) गोल्ड पर निशाना साधने के लिए जापान पहुंच चुकी हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 ( tokyo olympics 2020) में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले दीपिका अभ्यास में जुट गयी हैं.

लंदन (London Olympics) और रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में मिली विफलता का बदला टोक्यो में लेने के लिए दीपिका में ठान लिया है. उन्होंने टोक्यो पहुंचकर कहा, पिछले दो ओलंपिक में नाकाम रहने के बाद इस बार वह खुद को साबित करना चाहती है कि वह ओलंपिक पदक जीतने में सक्षम हैं.

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका का यह लगातार तीसरा ओलंपिक है. वह लंदन (2012) और रियो (2016) में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी थी. दीपिका ने विश्व तीरंदाजी से कहा , मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं. यह मेरे लिये, तीरंदाजी टीम के लिये और मेरे देश के लिये अहम है.

Also Read: Top 5 Richest Cricketers: कोहली नहीं हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, इनकी कमाई के सामने कहीं नहीं टिकते चीकू

उन्होंने कहा , भारत ने ओलंपिक में कभी तीरंदाजी में पदक नहीं जीता और मैं जीतना चाहती हूं. लंदन ओलंपिक से पहले भी दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बनी दीपिका एक बार फिर टॉप रैंकिंग पर पहुंची है.

उन्होंने कहा, लंदन से अब तक बहुत कुछ बदल गया. मैंने मानसिक रूप से काफी मेहनत की है जिससे सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं. पिछले दो ओलंपिक में मैं बहुत पीछे रह गई थी और अब उस पर मेहनत करके आई हूं. मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में हूं. दीपिका ओलंपिक में भारत की अकेली महिला तीरंदाज हैं. उनके व्यक्तिगत वर्ग की स्पर्धा 27 जुलाई से शुरू होगी. वहीं मिश्रित युगल स्पर्धा पहले ही दिन शुक्रवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें