Tokyo Olympics: महिला हॉकी टीम का भी गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल हारी, ब्रॉन्ज की उम्मीद अब भी बरकरार
Women hockey team, lost semi-finals, beat Argentina fight for Bronze medal, Great Britain सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने भारत को 2-1 से हराया. भारतीय टीम से अब भी कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार है. इससे पहले पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में हार गयी थी. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया था.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में पुरुष टीम के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) का भी गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने भारत को 2-1 से हराया. भारतीय टीम से अब भी कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार है. इससे पहले पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में हार गयी थी. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया था. महिला टीम अब कांस्य पदक के लिए 6 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेंगी.
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले दो मिनट में ही अर्जेंटीना पर 1-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में ही अर्जेंटीना की टीम ने पहला गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया.
Also Read: Tokyo Olympics 2020 में भारत का चौथा पदक पक्का, पहलवान रवि दहिया फाइनल में, गोल्ड से एक कदम दूर
उसके बाद भारतीय महिला टीम ने वापसी के कई मौके गंवा दिये. जबकि अर्जेंटीना की टीम भारत पर लगातार अटैक करती रही. तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने दूसरा गोल दागकर भारतीय टीम पर विजयी बढ़त बना ली.
भारत को दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने बढ़त दिलाई थी, लेकिन अर्जेंटीना के लिये कप्तान नोएल बारियोनुएवो ने 18वें और 36वें मिनट में गोल दागे.
पहली बार महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में
इससे पहले भारतीय टीम ने तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम 1980 के मास्को ओलंपिक में छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. उस समय पहली बार ओलंपिक में महिला हॉकी को शामिल किया गया था और राउंड रॉबिन प्रारूप में मुकाबले खेले गए थे.