Tokyo Paralympic 2020: बैडमिंटन में भारत का धमाका, मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के खाते में आया 17वां पदक
Tokyo Paralympic 2020 : पैरालंपिक के 11वें दिन भारत ने बैडमिंटन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में गोल्ड पर कब्जा जमाया, तो मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या में को 17 तक पहुंचाया.
Tokyo Paralympic 2020 : पैरालंपिक के 11वें दिन भारत ने बैडमिंटन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में गोल्ड पर कब्जा जमाया, तो मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या में को 17 तक पहुंचाया.
सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 2-0 से हराया. सरकार ने 27 मिनट तक चले पहले सेट को 22-20 से जीता. जबकि 19 मिनट तक चले दूसरे सेट को 21-13 से हराया. इससे पहले मनोज को दूसरी वरीयता प्राप्त बेथेल ने सेमीफाइनल में 21- 8 और 21-10 से हराया था.
Also Read: Tokyo Paralympic 2020: भारत के खाते में आया चौथा सोना, बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड मेडल
फुजिहारा डाइसुके को इससे पहले सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने हराया था. भगत ने एसएल3 क्लास में जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया था.
Congratulations to u Manoj Sarkar for winning the bronze medal 🥉🇮🇳🇮🇳🙏… #Tokyoparalympics2020 #badminton pic.twitter.com/aqPagJ6L0m
— Saina Nehwal (@NSaina) September 4, 2021
भारत के खाते में अबतक आ चुके हैं 17 मेडल
भारत ने पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया है. चार गोल्ड के साथ भारत ने अब तक 17 मेडल जीत लिया है. भारत के खाते में 4 गोल्ड के साथ-साथ 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल भी आया है. इसके साथ ही मेडल टैली में भारत 32वें स्थान से सीधे 25वें स्थान पर पहुंच गया है.