Tokyo Paralympic 2020 में भारत का गोल्डन सफर जारी है. शनिवार को भारत ने दो गोल्ड मिलाकर कुल 5 मेडल जीते. जिसमें निशानेबाजी में तीन और बैडमिंटन में दो मेडल आये. भारत ने कुल 17 मेडल जीतकर पदक तालिका में लंबी छलांग लगाया है. 35वें स्थान से भारत चार गोल्ड के साथ सीधे 26वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
| pti photo
शनिवार को सबसे पहले निशानेबाजी से अच्छी खबर आयी. निशानेबाज मनीष नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर करके भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला. जबकि सिंहराज अडाना ने रजत पदक जीता. जिससे पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में शीर्ष दोनों स्थान भारत के नाम रहे. जबकि R2 - महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में गोल्ड जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा ने R8 - महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीती.
| pti photo
इसके बाद दो पदक बैडमिंटन में आये. मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने पुरूष एकल एसएल3 वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता, जबकि मनोज सरकार ने कांस्य पदक अपने नाम किया. बैडमिंटन में पैरालंपिक के आखिरी दिन दो गोल्ड की और उम्मीद की जा रही है. दिल्ली के डीएम सुहास फाइनल में पहुंच चुके हैं.
| pti photo
आईएएस अधिकारी सुहास एल यथिराज रविवार को जब आखिरी मुकाबले में उतरेंगे तो उनके पास गोल्ड जीतने का मौका होगा. फाइनल में अगर वह हार भी जाते है तो रजत पदक के साथ गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 38 वर्षीय जिलाधिकारी (डीएम) पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी के रूप में इतिहास बनायेंगे. सुहास एसएल4 श्रेणी में फिलहाल विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है.
| pti photo
इसके अलावा बैडमिंटन में ही कृष्णा नागर एसएच 6 श्रेणी में गोल्ड के लिए भिड़ेंगे. जबकि इसी खेल में तरूण एसएल 4 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए कोर्ट पर उतरेंगे. भारत की ओर से अब तक जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल, बैडमिंटन में प्रमोद भगत, निशानेबाजी में मनीष नरवाल और अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीते.
| pti photo
जबकि डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया, हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु और प्रवीण कुमार, जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया, निशानेबाजी में सिंघराज और टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीता.
| pti photo
इसके अलावा ऑर्चरी में हरविंदर सिंह, हाई जंप में शरद कुमार, जैवलिन थ्रो में गुरजर सुंदर सिंह, बैडमिंटन में मनोज सरकार, सिंघराज और निशानेबाजी में अविना लेखरा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
| pti photo