कोरोना वायरस के खौफ के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 की मशाल प्रज्ज्वलित

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा, आज ओलंपिक मशाल की जापान तक की यात्रा की शुरुआत हो गयी. जब यह मशाल 56 साल बाद टोक्यो लौटेगी तो उम्मीद है कि पूरे देश को प्रकाशवान कर देगी

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2020 8:24 PM

ओलंपिया (यूनान) : कोरोना वायरस के कारण यूनान में पहली मौत के कारण स्वास्थ्य संबंधी कड़े दिशानिर्देशों के बीच गुरुवार को यहां टोक्यो ओलंपिक 2020 की मशाल प्राचीन ओलंपिया में प्रज्ज्वलित की गयी.

इस समारोह में दर्शक प्रतिबंधित थे. प्राचीन यूनान की शीर्ष धार्मिक प्रतिनिधि की पोशाक में सज्जित एक युवती ने सूर्य की किरणों का उपयोग करके मशाल प्रज्ज्वलित की. इसके साथ ही यूनान में एक सप्ताह तक चलने वाली मशाल रिले भी शुरू हो गयी.

यह मशाल 19 मार्च को टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को सौंपी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा, आज ओलंपिक मशाल की जापान तक की यात्रा की शुरुआत हो गयी. जब यह मशाल 56 साल बाद टोक्यो लौटेगी तो उम्मीद है कि पूरे देश को प्रकाशवान कर देगी.

कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के खेल प्रभावित हुए हैं और आशंकाएं जतायी जा रही हैं कि ओलंपिक खेल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच हो पाएंगे या नहीं. आयोजकों ने कहा कि खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और आईओसी ने कहा कि खेलों को स्थगित करने पर अभी चर्चा नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version