U23 WWC: तिराना में चिराग ने फहराया तिरंगा, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, भारत ने जीते 9 पदक

U23 WWC: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अल्बानिया के तिराना में किया गया. इस बार की प्रतिस्पर्द्धा में भारत ने 9 पदक हासिल किए हैं. चिराग चिक्कारा ने भारत को सोना दिलाकर सभी रंगो को भर दिया. अंजलि ने रजत पदक जीत कर चांदी दिलाया.

By Anant Narayan Shukla | October 29, 2024 11:51 AM

U23 WWC: अल्बानिया के तिराना में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के चिराग ने 57 कि.ग्रा भार वर्ग में सोना जीतकर भारत को पीला तमगा दिलाया. इस बार भारत ने 1 सोने सहित 9 पदक हासिल किए. चिराग चिक्कारा ने पुरुषों की फ्री स्टाइल 57 कि.ग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के कराचोव को 4-3 से हराया. सेमीफाइनल में  कजाकिस्तान के ही एलन ओरलबेक को पराजित कर चिक्कारा फाइनल में पहुंचे थे. चिराग पुरुष श्रेणी में भारत के लिए सोना हासिल करने वाले दूसरे पहलवान बने. चिराग से पहले अमन सहरावत ने 2022 में गोल्ड जीता था. ऋतिका हुड्डा ने पिछले साल 76 कि.ग्रा. वर्ग में सोना जीता था.

भारत ने इस बार की चैंपियनशिप में 9 पदक जीते. चिराग के सोने के अलावा 1 रजत और 7 कांस्य भारत की झोली में गिरे. 59 कि.ग्रा. भार वर्ग में महिलाओं की फ्री स्टाइल में अंजलि ने रजत जीता. अंजलि सेमीफाइनल में इटली की ऑरोरा रूसो को हराकर खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक से स्कोर के आधार पर हार गईं. 

इन्हीं पहलवानों के खेल मंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भारत ने 30 सदस्यीय कुश्ती दल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भेजा गया था. अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 2023 संस्करण में भारतीय पहलवान को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा करना पड़ा था, क्योंकि यूडब्लूडब्लू द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया था. इस बार के तिराना चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन कुश्ती के 10 भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. 

पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग में भारतीय टीम ने चार कांस्य पदक हासिल किए. जिससे उसके 82 अंक हो गए. भारत पदक तालिका में ईरान, जापान और अजरबैजान के बाद चौथे स्थान पर रहा. 

भारत के पुरुष वर्ग के कांस्य पदक विजेता:

97 कि.ग्रा. भार वर्ग में विकी

70 कि.ग्रा. वर्ग में सुजीत

61 कि. ग्रा. वर्ग में अभिषेक ढाका

55 कि.ग्रा. भार वर्ग में विश्वजीत मोरे ने ग्रीको रोमन श्रेणी में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया. 

महिला श्रेणी में अंजलि के कांसे के अलावा भारत को 57 कि.ग्रा भार वर्ग में नेहा शर्मा, 65 कि.ग्रा. वर्ग में शिक्षा और 67 कि.ग्रा वर्ग में मोनिका ने कांस्य पदक दिलाया. 

Exit mobile version