UEFA Euro Cup 2020: फुटबॉल स्टेडियम वैसे तो खिलाड़ियों के लिए सबसे खूबसूरत जगह होती है, लेकिन कुछ खेल प्रेमी भी ऐसे होते हैं जो फुटबॉल स्टेडियम को अपने खूबसूरत पलों का गवाह बनाना पसंद करते हैं. ऐसा ही इटली और तुर्की के बीच रोम के स्टेडियो ओलिंपिको ग्राउंड में खेले गए यूरोपीय चैंपियनशिप के मैच के दौरान देखा गया, जब एक फैन ने तुर्की फ़ुटबॉल टीम की फीमेल फेन को प्रपोज किया. तुर्की फ़ुटबॉल टीम के प्रशंसक ने स्टैंड से हाई-वोल्टेज क्लैश को देखते हुए अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करके रोम में अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबॉल की वापसी को और भी रोमांटिक बना दिया.
इटली ने रोम के स्टेडियो ओलिंपिको ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में तुर्की को 3-0 से शिकस्त दी. इस बीच स्टेडियम में मौजूदा एक जोड़े ने सभी को हैरान कर दिया और यह मैच तुर्की के लिए भी यादगार बन गयी. मैच के दौरान तुर्की के एक फैन ने स्टेडियम में अपने साथी को घुटने के बल बैठ कर प्रपोज किया. लड़के ने घुटने पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर लड़की को प्रपोज किया, लेकिन एक पल को ऐसा लगा कि लड़की ना कह रही है। हालांकि, साथी फैंस ने तालियां बजाईं तो लड़की ने लड़के को हग कर लिया और YES में जवाब दिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो जल्द ही चर्चा का विषय बन गया. तुर्की के खिलाफ इटली के यूईएफए यूरो मैच के वीडियो को इस प्लेटफॉर्म पर एक मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. हांलाकि इस मैच में तुर्की बुरी तरह से हार गयी. इटली ने रोम के स्टेडियो ओलिंपिको ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में तुर्की को 3-0 से हराया. टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिल और इन्सिग्ने ने एक-एक गोल दागा. वहीं, तुर्की के देमिराल ने एक आत्मघाती गोल किया.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखा गया था, जब एक भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की फीमेल फेन को प्रपोज किया था. इस खूबसूरत पलों को देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल समेत तमाम खिलाड़ियों ने भी ताली बजाई थी. इस कपल ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.