Loading election data...

World Boxing Championship: यूक्रेन समेत 9 देश कर रहे महिला विश्व चैंपियनशिप का बहिष्कार, BFI ने साधा संपर्क

World Boxing Championship: आईबीए के फैसले के विरोध में नौ देशों ने नयी दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक होने वाली महिला विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, स्वीडन, पोलैंड, नीदरलैंड, चेक गणराज्य और यूक्रेन शामिल हैं.

By Agency | February 25, 2023 7:41 AM

World Boxing Championship: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) दिल्ली में होने वाली महिला विश्व चैंपियनशिप का बहिष्कार करने वाले देशों की संख्या बढ़ने से निराश नहीं हैं, लेकिन उसने इन देशों से संपर्क करके उन्हें फैसला बदलने के लिए मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले के खिलाफ रूस और बेलारूस के मुक्केबाजों को अपने ध्वज तले खेलने की अनुमति दे दी है.

नौ देशों ने किया विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला

आईओसी ने रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण उसके खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है और वह अपने ध्वज तले नहीं खेल सकते हैं. आईबीए के फैसले के विरोध में नौ देशों ने नयी दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक होने वाली महिला विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, स्वीडन, पोलैंड, नीदरलैंड, चेक गणराज्य और यूक्रेन शामिल हैं. बीएफआई के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण मलिक ने पीटीआई से कहा, ‘हमें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 74 देश अब भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. केवल कुछ देशों ने ही हटने का फैसला किया है.’

बीएफआई ने बहिष्कार कर रहे देशों से किया संपर्क

बीएफआई ने बहिष्कार कर रहे देशों में से छह देशों के साथ अपना फैसला बदलने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. मलिक ने कहा, ‘हमने प्रतियोगिता से हटने वाले छह देशों को पत्र लिखा है. वह हमारे अध्यक्ष अजय सिंह के साथ बात कर सकते हैं. यह हमें नहीं पता कि उनकी तरफ से किस स्तर पर फैसला लिया गया है. हम नहीं जानते कि फैसला उनके राष्ट्रीय महासंघ ने लिया है कि उनकी सरकार ने. हमारा प्रयास इनमें से कुछ देशों को प्रतियोगिता में शामिल करने का है.’

Also Read: ICC Women’s World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को देगा कड़ी टक्कर

Next Article

Exit mobile version