कोरोना वायरस का खौफ, टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग तेज
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. इससे अब तक पूरी दुनिया में 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 11 हजार से अधिक लोगों की जान जा चूकी है. कोरोना के कारण कई खेल स्पर्धाएं स्थगित हो चुकी हैं.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. इससे अब तक पूरी दुनिया में 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 11 हजार से अधिक लोगों की जान जा चूकी है. कोरोना के कारण कई खेल स्पर्धाएं स्थगित हो चुकी हैं. कई देशों ने तो लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है. इस बीच टोक्यो आलंपिक को भी स्थगित करने की मांग तेज हो गयी है.
अमेरिका ट्रैक महासंघ ने ओलंपिक स्थगित करने का आग्रह किया
अमेरिकी ट्रैक महासंघ भी अब उन संघों के साथ शामिल हो गया जो कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का आग्रह कर रहे हैं. अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के मुख्य कार्यकारी को लिखे पत्र में अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड (यूएसएटीएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सिगेल ने 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही.
यूएसएटीएफ से पहले अमेरिका की तैराकी संस्था ने भी यूएसओपीसी को इसी तरह का पत्र लिखा था. यूएसओपीसी हालांकि आईओसी से सहमत है कि खेलों के स्थगन पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी.
ब्राजील की ओलंपिक समिति ने भी ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने की बात कही थी. उसने शनिवार को जारी बयान में कहा कि इस महामारी को गंभीरता और खिलाड़ियों के लिये प्रतिस्पर्धी स्तर को बरकरार रखने की मुश्किल को देखते हुए फैसला करना एक जरूरत है. हालांकि उसने कहा कि उसे आईओसी पर पूरा भरोसा है.
ओलंपिक निश्चित रूप से स्थगित हो जाने चाहिए : शरत कमल
भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल जुलाई-अगस्त में अपना चौथा ओलंपिक खेलने की कतार में हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि आईओसी को कोविड-19 महामारी के कारण इस महासमर को स्थगित कर देना चाहिए.
शरत ने पिछले हफ्ते आईटीटीएफ ओमान ओपन खिताब अपने नाम किया था जो 10 साल में उनकी पहली ट्रॉफी थी. उन्होंने सोमवार को तड़के मस्कट से स्वदेश लौटने के बाद खुल को अलग रखा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने अपने सभी टूर्नामेंट अप्रैल के अंत तक स्थगित कर दिये हैं और अगले महीने बैंकाक में होने वाली एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो चुकी है.
कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराये जायें : नार्वे
नार्वे ओलंपिक समिति (एनआईएफ)चाहती है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाये जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाये. एनआईएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक को शुक्रवार को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे.
पत्र में लिखा था, हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाये.