संसद में छा गईं Golden Girls, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निकहत समेत चारों महिला बॉक्सर्स को दी बधाई

Vice President Jagdeep Dhankhar Congrats Golden Girls: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्यसभा में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन,नीतू घंघस और स्वीटी बूरा को बधाई दी है.

By Saurav kumar | March 28, 2023 1:55 PM
an image

Vice President Jagdeep Dhankhar Congrats Golden Girls: हाल ही में हुए आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत की चार स्टार महिला बॉक्सर्स निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. भारत की इन महिला बॉक्सर्स ने इतिहास रच पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वहीं अब इन स्टार खिलाड़ियों के उपलब्धियों की गूंज संसद में भी देखने को मिली है. मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में चारों महिला गोल्ड मेडल विनर बॉक्सर्स को बधाई दी है.

जगदीप धनखड़ ने दी गोल्डन गर्ल्स को बधाई

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही देश के उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘ये हमारे लिए गर्व का विषय है. हमारी महिला बॉक्सर्स ने नई दिल्ली में संपन्न हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि ये युवा एथलीट्स के लिए प्रेरक सिद्ध होगा. हमारी स्टार्स बॉक्सर्स ने विरोधियों की हवा निकाल दी. हमारे देश की महिला बॉक्सर्स की इस बड़ी सफलता ने यह फिर से साबित कर दिया कि यह नारी शक्ति का युग है’.

निकहत जरीन ने कहा कि यह टूर्नामेंट अच्छा अनुभव था. विशेषकर 50 किग्रा वर्ग में, जो ओलंपिक वर्ग है. मुझे वरीयता भी नहीं मिली थी जिससे मुझे छह मुकाबले लड़ने पड़े. लेकिन अंत में मैंने यहां स्वर्ण पदक जीता जिससे मैं बहुत खुश हूं. इस 50 किग्रा वजन वर्ग में विश्व चैंपियन निकहत का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था. उन्होंने पिछले साल इसी वजन वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था’.

निकहत ने आगे कहा कि ‘निकहत ने कहा, मेरे लिये इस वजन वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद यह बड़ा टूर्नामेंट है. राष्ट्रमंडल खेलों में इतनी प्रतिस्पर्धा नहीं होती. उन्होंने कहा कि यहां पूरी दुनिया से देश आते हैं और मेरे लगातार मैच थे जिससे कुछ मैचों में मैं थोड़ी धीमी भी थी. मैं इन अनुभवों से सीख लूंगी और मजबूत बनने की कोशिश करूंगी. निकहत छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम के बाद दो विश्व खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं’

Exit mobile version