Vinesh Phogat CAS Hearing: खेल पंचाट (कैस) का तदर्थ प्रभाग ओलंपिक महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब एक दिन बाद रविवार को सुनायेगा. मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था.
आईओए ने विनेश मामले में दी जानकारी
आईओए ने एक बयान में कहा , कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिये जाने के लिये समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है. इसमें कहा गया , मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जायेगा.
फैसला 13 अगस्त को किया जाएगा सार्वजनिक
आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जायेगा. पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी.
100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश हुई अयोग्य
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहरा दी गई थीं. जिसके बाद उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील की थी. विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था.
Also Read: Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम पेरिस से लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत