17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinesh Phogat का अयोग्य घोषित होना ‘चौंकाने’ वाला: IOA प्रमुख PT Usha

IOA प्रमुख PT Usha ने बुधवार को ओलंपिक स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले Vinesh Phogat को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद एक बयान जारी किया.

भारतीय ओलंपिक दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब मंगलवार को 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए जगह बनाने वाली प्रतिष्ठित पहलवान Vinesh Phogat को बुधवार को वजन के समय अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने मंगलवार रात अपने वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. पहले कम से कम रजत पदक सुनिश्चित होने के बावजूद अब वह अयोग्य घोषित होने के कारण खाली हाथ घर लौटेगी.

IOA की प्रमुख PT Usha ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा ने अब इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है; पूर्व भारतीय ट्रैक एवं फील्ड एथलीट इस समय पेरिस में हैं और उन्होंने अयोग्य ठहराए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि IOA ने विश्व कुश्ती नियामक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के समक्ष अपील दायर की है.

पीटी उषा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.’

Image 97
Vinesh phogat during a bout in paris olympics 2024

‘हम विनेश को हर तरह का चिकित्सकीय और भावनात्मक समर्थन दे रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश को अयोग्य ठहराने के फैसले पर विचार करने के लिए UWW से अपील दायर की है और वह इस पर सबसे सख्त तरीके से कार्रवाई कर रहा है. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयासों से अवगत हूं ताकि वह प्रतियोगिता की आवश्यकताओं को पूरा कर सके.’

वजन कम करने के लिए काटे विनेश के बाल: डॉ. दिनशॉ पौडीवाला

भारतीय ओलंपिक टीम के चिकित्सक डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने भी उषा के साथ बैठे हुए एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि टीम को मंगलवार रात को विनेश का वजन कम करने के प्रयास में उसके बाल काटने जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा.

‘हमने रात भर उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए थे और इन सबके बावजूद, हम 50 किग्रा वर्ग में जगह नहीं बना सके. अयोग्य ठहराए जाने के बाद, एहतियात के तौर पर, निर्जलीकरण को रोकने के लिए विनेश को तरल पदार्थ दिए गए और आमतौर पर हम यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ रक्त परीक्षण करवाते हैं कि सब कुछ सामान्य है.

Image 98
Paris olympics 2024: vinesh phogat

Also Read: Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्यास, पहलवान ने हमेशा किया संघर्ष

Olympics 2024: Vinesh Phogat ने की संन्यास की घोषणा

पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक के लिए अयोग्य घोषित किए जाने से निराश विनेश फोगट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की. X पर अपने फैसले का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कुश्ती ने मेरे खिलाफ मैच जीता, मैं हार गई… आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई है. अब मुझमें और ताकत नहीं है. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी. क्षमा करें.’ महावीर सिंह फोगाट ने विनेश के रिटायरमेंट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘विनेश घर आएगी तो उसे समझाएंगे की संन्यास का फैसला बदल ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें