विराट कोहली और ईशान किशन ने नाचकर किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, आप भी देखें मजेदार डांस का VIDEO
भारत ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भी जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद कोलकाता के इडेन गार्डन्स में विराट कोहली और ईशान किशन को डांस करते देखा गया. दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले वनडे की अपनी शानदार फॉर्म को जारी नहीं रख सके, लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका पर जीत हासिल की. मेजबान टीम ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत की शानदार जीत के बाद, विराट कोहली और ईशान किशन ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दूसरे वनडे में शीर्ष क्रम फेल
दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रमशः 17, 21 और 4 रन बनाकर आउट हो गये. श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए लेकिन वह केएल राहुल ही थे जिन्होंने 103 गेंदों में नाबाद 64 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी.
ईशान और कोहली ने किया डांस
भारत ने सीरीज को अब दो जीत के साथ सील कर दिया है. इस जीत के बाद कोहली और इशान काफी खुश दिखे. दोनों डांस करने लगे और दर्शक मजे ले रहे थे. भारत के कप्तान रोहित से जब यह पूछा गया कि क्या कुछ खिलाड़ियों को मौका देने के लिए आखिरी मैच के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये जायेंगे. रोहित ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड वनडे के लिए खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के उद्देश्य से कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
Virat Kohli And @ishankishan51 Dancing After The Match, Yesterday.🕺🕺😅💙#ViratKohli #IshanKishan #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/qUEJRT27YI
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) January 13, 2023
आखिरी वनडे में खेल सकते हैं ईशान किशन
सीरीज के पहले मैच में अपना 45वां वनडे शतक जड़ने वाले विराट कोहली को रविवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में एक और बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. ईशान किशन, जो अब तक दो में से किसी भी मैच में नहीं खेले हैं, एक अवसर की तलाश में होंगे. रोहित ने कहा कि हमारे पास अब एक लंबा सीजन है और हमें सब कुछ ध्यान में रखना होगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम कुछ बदलाव करेंगे.