23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में विराट कोहली ने घर बैठे कमाए 3.6 करोड़, इस खिलाड़ी ने कमाए 18 करोड़ रुपये

Virat kohli Instagram Post: कोरोना संकट के इस दौर में लॉकडाउन के कारण देश-दुनिया में कई लोगों की कमाई बंद हो गयी. ऐसे मुश्किल समय में जहां लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करीब 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की, वो भी घर पर बैठकर. चौंकिए मत, दुनिया में ऐसे कई और खिलाड़ी भी हैं जो घर बैठे ही अरबपति बन गए हैं.

कोरोना संकट के इस दौर में लॉकडाउन के कारण देश-दुनिया में कई लोगों की कमाई बंद हो गयी. ऐसे मुश्किल समय में जहां लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करीब 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की, वो भी घर पर बैठकर. चौंकिए मत, दुनिया में ऐसे कई और खिलाड़ी भी हैं जो घर बैठे ही अरबपति बन गए हैं.

अब सवाल ये कि कमाई हुई कैसे तो जवाब है इंस्टाग्राम पोस्ट से. कोहली ने सिर्फ तीन स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के जरिए 379294 पौंड (करीब 3.6 करोड़ रुपए ) की कमाई की है. ब्रिटेन की वेबसाइट मिरर के मुताबिक, भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी में छठें नंबर पर हैं.

रोनाल्डो टॉप पर

अटेन (Attain) की शोध रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्‍डो ने 12 मार्च से 4 मई 2020 के लॉकडाउन अवधि के बीच अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिये सबसे ज्यादा 1888336 पौंड(करीब 18 करोड़ रुपये) की कमाई की है. रोनाल्‍डो के इंस्‍टाग्राम पर 222 मिलियन फॉलोअर्स हैं और पूर्व रियल मैड्रिड स्‍टार ने प्रति स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के जरिये 470, 584 पौंड ( करीब साढे चार करोड़ रुपए) कमाए हैं. अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के जरिये 1299373 पौंड (साढ़े 12 करोड़) की कमाई की.

बार्सिलाना क्लब के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी लॉकडाउन चरण में सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में 1192211 पौंड (करीब साढ़े 11 करोड़) के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं. चौथे स्थान पर भी एक खिलाड़ी का ही नाम है. और ये हैं एनबीए स्टार शकील ओनील. ओनील ने 16 पोस्टों से 583,628 पौंड (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए. पांचवे स्थान पर पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान सिर्फ तीन इंस्टाग्राम पोस्ट से 405359 पौंड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) मिले. बेकहम के इंस्टाग्राम पर 6.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं.

यहां यह बताना जरूरी है कि भारत में लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था जबकि दुनिया के कई देशों में मार्च की शुरुआत से ही लॉकडाउन लग गया था. ओनील के छोड़ दें तो इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में टॉप पांच खिलाड़ियों में सभी फुटबॉलर है. इंस्टाग्राम से कमाई से कमाई के मामले में 379294 पौंड (करीब 3.6 करोड़ रुपए ) के साथ विराट कोहली छठे स्थान पर हैं. इनके बाद 7वें स्थान पर भी फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच हैं.

इन्होंने 184,413 पौंड ( करीब पौने दो करोड़) की कमाई की है. 8वें स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी ड्वेन वेड हैं जिन्होंने 143,146 पौंड( करीब सवा करोड़) कमाए. 9वें स्थान पर ब्राज़ीलियाई पेशेवर फुटबॉलर डेनियल एल्वेस दा सिल्वा और 10 वें स्थान पर पेशेवर मुक्केबाज एंथोनी यहोशू हैं जिन्होंने 121,500 पौंड कमाए.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें