Asia Cup 2023: Virat Kohli का दिखा अलग स्वैग, तो रोहित ने दिखाएं अपने तेवर, एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी

एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक इस हाईब्रिड मॉडल पर किया जायेगा. वहीं अब इस टूर्नामेंट के पहले इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में टीम इंडिया काफी जोश में नजर आ रही है.

By Saurav kumar | June 17, 2023 12:07 PM
an image

गुरुवार एशिया कप 2023 को लेकर महीनों से चल रही अटकलों को खत्म हो गई. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक इस हाईब्रिड मॉडल पर किया जायेगा. वहीं अब इस टूर्नामेंट की तारीखों के बाद इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.

एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी किया है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए प्रोमो के वीडियो में विराट कोहली का स्वैग और रोहित शर्मा का अलग तेवर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी नजर आ रहे हैं. वहीं डिफेंडिंग टीम श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भी वीडियो में दिख रहे हैं.

एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल

एशिया कप के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप की दो टीमें सुपर चार में प्रवेश करेंगी. सुपर चार की दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक समूह में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे समूह में हैं. लाहौर शहर पाकिस्तान में मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका में खेले जाने वाले मैच कैंडी और पल्लेकेले में होंगे.

बीसीसीआई को लेकर नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर कहा था कि हमारे उत्साही प्रशंसक 15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में एक्शन करते हुए देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. पीसीबी की तरह ही बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है. बता दें कि एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें खेलेंगी.

Also Read: सालों बाद अपने बड़े भाई संग नजर आए MS Dhoni, फोटो वायरल

Exit mobile version