Loading election data...

Vivo Pro Kabaddi League: बाबर आजम से अधिक है भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी, प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

प्रदीप नरवाल तो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. आश्चर्य तो आपको यह जानकर होगी की भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी अधिक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 4:36 PM
an image

Vivo Pro Kabaddi League प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार 12 टीमों के साथ लीग की धमाकेदार वापसी हो रही है.

देश में प्रो कबड्डी का फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. यही कारण है कि सीजन 8 के लिए हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर टीमों ने पैसे लुटाये. रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने सबसे अधिक 1.65 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा तेलुगु टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा.

Also Read: प्रो कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पर लगा करोड़ो का दांव, बने PKL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रदीप नरवाल तो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. आश्चर्य तो आपको यह जानकर होगी की भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी अधिक है.

Also Read: Vivo Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी का प्रोमो जारी, अनोखे अंदाज में नजर आये एमएस धोनी, देखें वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कराची सुपर किंग्स की ओर से बाबर आजम को 1.24 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि प्रदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये और सिद्धार्थ कौल को 1.30 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी टीमों से बतौर सैलरी मिल रही है.

Also Read: Pro Kabaddi 2021 Schedule: प्रो कबड्डी लीग की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा दंगल, दर्शकों को झटका

आईपीएल में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पर पैसों की बरसात

आईपीएल की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होती है. आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये की सैलरी दी गयी है.

प्रो कबड्डी की शुरुआत 22 दिसंबर से

प्रो कबड्डी की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है. जिसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रो कबड्डी के सारे मुकाबले एक ही शहर में कराया जा रहा है. बैंगलुरु में सारे मुकाबले खेले जाने हैं.

Exit mobile version