जावेद मियांदाद की गिल्ली उड़ाने वाले के नाम है 3 ओवर में 3 विकेट का हैट्रिक रिकॉर्ड
जावेद मियांदाद फील्ड पर माइंडगेम काफी खेलते थे. एक बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मर्व हजेज को छेड़ दिया. फिर क्या था अगली ही बाल पर हजेज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
Cricket interesting facts in Hindi : 1988 के एक टेस्ट मैच में यह रोचक वाकया पेश आया जब 3 ओवर में किसी बॉलर ने 3 विकेट चटका दिए और हैट्रिक बना डाली. यह रिकॉर्ड पर्थ टेस्ट का है, जो वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. रोचक बात यह है कि उस बॉलर ने भारत के खिलाफ ही डेबू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में जावेद मियांदाद के छेड़ने पर उनकी गिल्ली उड़ा दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉलर मर्व हजेज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया था. पहली इनिंग में जब कर्टली एंब्रोज बैटिंग कर रहे थे तब हजेज गेंद डालने आए. यह उनका 36वां ओवर था.
Interesting Cricket news in Hindi : 36वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एंब्रोज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद वह अपना 37वां ओवर डालने आए और पहली ही गेंद पर पैट्रिक पैटर्सन का विकेट ले लिया.
पैटर्सन के आउट होने तक वेस्टइंडीज ने 449 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 123.1 ओवर डाले थे. टेस्ट मैच के इस मोड़ तक हजेज दो विकेट एक के बाद एक चटका चुके थे. अब ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 395 रन बनाए. फिर पारी घोषित कर दी. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज बैटिंग करने के लिए आए. गेंदबाजी हजेज कर रहे थे.
दूसरी पारी में हजेज ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर गॉर्डन को आउट कर दिया. इससे एक टेस्ट मैच में 3 ओवर में 3 विकेट लेकर उन्होंने हैट्रिक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड कायम किया.
इस मैच में हजेज प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए थे. हालांकि यह मैच वेस्टइंडीज 169 रन से जीत गई थी. लेकिन मर्व हजेज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी हैट्रिक बनाने वाले इकलौते बॉलर बन गए.
Also Read : IPL में Dhoni-Kohli जैसे खिलाड़ी क्यों हैं छाए, जानें इसका राज
Also read : IPL 2024 में दर्शकों को बोल्ड कर रही हैं टीम फ्रेंचाइजी की ये ओनर
Also Read : कोहली-धोनी-सचिन को पसंद है iPhone, पर ये स्टार खिलाड़ी क्यों नहीं करता इस्तेमाल