Wimbledon 2022: नडाल विंबलडन के चौथे दौर में, लोरेंजो सोनेगो को हराया, 37 जीत के बाद स्वियातेक की हार

निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग' से भरा रहा. इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 12:47 PM
an image

स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल विंबलडन 2022 (Wimbledon 2022) टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंच गये हैं. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. अब चौथे दौर में उनका सामना 21वें नबंबर के बोटिक वान डि जांड्शुल्प से होगा.

किर्गियोस ने स्टेफानोस को हराया

वहीं निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा रहा. इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा.

Also Read: French Open: राफेल नडाल ने 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

किर्गियोस पर दर्शक की ओर थूकने पर लगा था जुर्माना

किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था. वह 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की. सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा.

स्वियातेक को लगातार 37 जीत के बाद विंबलडन में मिली शिकस्त

शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक की 37 मैचों की जीत का सिलसिला विंबलडन के तीसरे दौर में शनिवार को एलिज कॉर्नेट से सीधे सेटों में हार के साथ समाप्त हो गया. फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक को फ्रांस की 37 वीं रैंकिंग वाली कॉर्नेट ने महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से हराया. एक घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्वियातेक ने 33 असहज गलतियां की जबकि कॉर्नेट ने सिर्फ सात बार ऐसी गलती की. स्वियातेक का अजेय क्रम फरवरी से चल रहा था, जिस दौरान उन्होंने लगातार छह टूर्नामेंट जीते. ऑल इंग्लैंड क्लब में कॉर्नेट का यह पहला आश्चर्यजनक परिणाम नहीं है. उन्होंने 2014 में इस ग्रास-कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में सेरेना विलियम्स को हराया था.

Exit mobile version