19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wimbledon 2023: विंबलडन का खिताब जीत इमोशनल हुए Carlos Alcaraz, देखें नोवाक जोकोविच को कैसे दी मात

Wimbledon 2023: विंबलडन 2023 को इस साल का मेंस सिंग्लस का चैंपियन मिल गया है. स्पेन के धाकड़ खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने फाइनल में जोकोविच को मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

Carlos Alcarz Win Wimbledon 2023: विंबलडन 2023 को इस साल का मेंस सिंग्लस का चैंपियन मिल गया है. स्पेन के धाकड़ खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcarz) ने फाइनल मुकाबले में स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novac Djokovic) को रोमांचक मुकाबले में मात देकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया. अल्कराज ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को 6-1, 6-7(6), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. विंबलडन में जीत के आखिरी शॉट लगाने के बाद अल्कराज काफी इमोशनल हो गए. उनके इमोशनल होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

विंबलडन फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 अल्कराज और वर्ल्ड नंबर 2 नोवाक जोकोविच के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. फाइनल मुकाबले के पहले सेट में जोकोविच अल्कराज को 6-1 से हराने में कामयाब रहे. जोकोविच को पहले सेट में आसानी से जीत के बाद ऐसा लगा कि वह इस मैच को भी अपने नाम कर लेंगे. हालांकि अल्कराज ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में धमाकेदार वापसी की. अल्कराज ने जोकोविच को दूसरे सेट में 7-1 से हराया. जोकोविच तीसरे सेट में काफी थके हुए नजर आए इसका फायदा अल्कराज ने जमकर उठाया और तीसरे सेट में अल्कराज ने 6-1 से सेट अपने नाम किया.

जोकोविच ने तीसरे सेट में हार का बदला चौथे सेट में लिया और जोरदार वापसी की. जोकोविच ने चौथे सेट में अल्कराज को 6-3 से हराया. हालांकि पांचवें और आखिरी सेट में अल्कराज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6-4 से सेट अपने नाम किया. पांचवें सेट में जीत के साथ ही अल्कराज विंबलडन 2023 के चैंपनियन बन गए. यह अल्कराज के करियर में पहली बार था जब उन्होंने विंबलडन का खिताब अपने नाम किया.

20 साल के उम्र में विंबलडन किया अपने नाम

अल्कराज ने 20 साल के उम्र में विंबलडन का खिताब अपने नाम किया. विंबलडन से पहले पिछले साल अल्कराज ने यूएस ओपन का भी खिताब अपने नाम किया था. अब वह 20 की उम्र में दो बड़े ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पांचवें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. टेनिस जगत के दिग्गज जोकोविच को मात देने वाले अल्कराज दूसरे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. खिताबी मुकाबले में हार के बाद जोकोविच काफी गुस्से में नजर आएं और उन्होंने अपना रैकेट तोड़ दिया.

https://twitter.com/Olly_Tennis_/status/1680631862085967875

खिताब जीत मालामाल हुए कार्लोस अल्कराज

कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन का खिताब जीत प्राइज मनी के रूप में बड़ी धनराशि अपने नाम किया है. फाइनल में टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच को मात देने वाले अल्कराज को विंबलडन जीत के बाद 25 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. वहीं विंबलडन के उपविजेता रहे नोवाक जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपये प्राइन मनी के तौर पर दिया गया. विंबलडन के प्राइज मनी में पिछले साल की अपेक्षा में 11 फीसदी की बढ़ोतरी भी की गई थी.

सेमीफाइनल में मेदवेदव को दी थी मात

विंबलडन 2023 में अल्कराज शानदार फॉर्म में नजर आए. शुरुआती दोनों मुकाबले आसानी से जीतने के बाद कार्लोस अल्कराज ने तीसरे दौर में उन्होंने निकोलस जैरी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 को मात दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने इटली के माटेओ बैरेटिनी को 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था. क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने होल्गर रून को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी थी. सेमीफाइनल में अल्कराज की भिड़ंत डेनियल मेदवेदेव से हुई और इसमें उन्होंने 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था.

Also Read: World cup 2023 से पहले टीम इंडिया के बड़ी खुशखबरी, यह खतरनाक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज की होगी वापसी

सचिन तेंदुलकर ने दी कार्लोस को बधाई

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अल्कराज को बधाई दी है. सचिन ने कार्लोस के विंबलडन जीत पर ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए कहा कि ‘शानदार फाइनल दोनों प्लेयर्स द्वादार काफी अच्छा खेल देखने को मिला. हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं. मैं अगले 10-12 वर्षों तक कार्लोस के करियर पर वैसे ही नज़र रखूंगा. जैसे मैंने महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ किया था. बहुत-बहुत बधाई कार्लोस अल्कराज’.

सचिन ने नोवाक जोकोविच के खेल की भी तारीफ की. सचिन ने जोकोविच के लिए कहा ‘शरीर के साथ होने वाली समस्याओं के बावजूद दिमाग जोकोविच को आगे बढ़ाता रहता है. शानदार खिलाड़ी’.


Also Read: World Cup 2023 में कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, सौरभ तिवारी ने दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें