Loading election data...

Wimbledon 2023: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में, पेल-स्टेडलर को हराया

Wimbledon: भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने मंगलवार को नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

By Sanjeet Kumar | July 12, 2023 7:38 AM

Rohan Bopanna-Matthew Ebden Wimbledon 2023: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने मंगलवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराया. इस जीत के साथ वह दोनों पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में पहुंच गए हैं.

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने पेल-स्टेडलर को हराया

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे, 19 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के स्टैल्डर और नीदरलैंड के पेल की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया. बोपन्ना और एबडेन का अगला मुकाबला नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से होगा. जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराया.

इससे पहले बोपन्ना और एब्डेन ने सोमवार को जैकब फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को हराया था. बोपन्ना और एब्डेन महज एक घंटे में 7-5, 6-3 से जीत के साथ 16वें राउंड में पहुंच गए थे. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने पिछले मुकाबले में धीमी शुरुआत की और 1-3 से पिछड़ गए. हालांकि, इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने समय पर अपनी लय पकड़ ली और स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया था. ब्रिटिश जोड़ी ने भी थोड़ी टक्कर दी, लेकिन बोपन्ना और एब्डेन ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की.

रोहन बोपन्ना का शानदार करियर

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का अब तक का करियर शानदार रहा है. वे मास्टर्स 1000 फाइनल्स में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. बोपन्ना ने पेरिस चैंपियनशिप 2011 में अपने जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ टाइटल जीता था. इसके बाद 2012 में महेश भूपति के साथ टाइटल जीता. उन्होंने 2015 में मैड्रिड चैंपियनशिप में जीत दर्ज की. बोपन्ना ने 2013 में इंडियन वेल्स में भी जीत हासिल की थी. इसमें भी उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ही थे.

Also Read: Watch: शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में चटकाये चार विकेट, बांग्लादेश 87 रन पर हुआ ऑलआउट

Next Article

Exit mobile version