भारत ने एथलेटिक्स में रचा एक और इतिहास, मिक्स्ड रिले टीम ने 400 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज
भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में (World athletics U20 Championships) ब्रॉन्ज मेडल जीता.
World athletics U20 Championships : भारतीय चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने बुधवार को अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम में भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे. भारतीय टीम ने 3:20.60 मिनट के साथ कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट का स्वर्ण पदक नाइजीरिया ने जीता. नाइजीरिया के धावकों ने 3:19.70 मिनट का समय लिया, जबकि पोलैंड ने रजत पदक (3:19.80 मिनट) जीता. बता दें कि भारत ने फाइनल में दौड़ने वाली अपनी टीम में बदलाव किया. हीट में दौड़ने वाले अब्दुल रज्जाक की जगह भरत ने ली.
Here is "your" banner team 🤗
Thanks for ✨shaandar✨ opening to #Indian campaign at the #U20WorldChampionships pic.twitter.com/C43y3HNrpQ— Athletics Federation of India (@afiindia) August 18, 2021
अब तक अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप से भारत के लिए सीमा अंतिल (चक्का फेंक, 2002), नवजीत ढिल्लों (चक्का फेंक, 2014), ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (भाला फेंक, 2016), हीमा दास (400 मीटर, 2018) ने पदक जीते हैं. प्रिया ने 400 मीटर की तीसरी हीट में 53.79 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनायी. प्रिया ने फाइनल के बाद कहा, ‘हम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरित थे. हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि ओलंपिक में उनकी जीत तुक्का नहीं थी. यहां हमारी जीत कई भारतीयों को एथलेटिक्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी.’
Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम से बाहर हुआ कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन, टीम इंडिया के लिए आयी अच्छी खबर
बता दें कि 400 मीटर हीट का फाइनल रेस शनिवार को होगा और यहां भी भारत को पदक की उम्मीद होगी. वहीं पुरुष गोला फेंक में अमनदीप सिंह धालीवाल ने 17.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. भाला फेंक में कुंवर अजय सिंह राणा और जय कुमार दोनों फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. भाला फेंक फाइनल शुक्रवार को होगा.