‘शतरंज सम्राट’ गुकेश के नाम का अर्थ जानते हैं आप? उनकी मां ने जो बताया वो सुनकर तो दिल में रोमांच ही आ जाएगा

D Gukesh Name Meaning: भारत के 18 साल के डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया है. वे ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन उनका नाम ‘गुकेश’ का क्या अर्थ है और उनकी मां ने इसका क्या अर्थ बताया है, आइए हम आपको बताते हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 14, 2024 5:40 PM
an image

D Gukesh Name Meaning: तारीख 12 दिसंबर सिंगापुर का वर्ल्ड सेंटोसा रिसॉर्ट, भारत में घड़ी शाम के 6 बजकर 29 मिनट का समय दिखा रही है. सबकी सांसें थमी हुई हैं. भारत का एक 18 साल का नौजवान इतिहास रचने के करीब है. वर्तमान चेस के दो धुरंधरों में घमासान हो रहा है. इस समय चेस के विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन नर्वस हैं. क्लासिकल चेस के इस खेल में गुकेश के पास 1 घंटे का समय है जबकि लिरेन के पास केवल 10 मिनट. लिरेन की 55 वीं चाल अपने रूक (हाथी) को F2 में बढ़ाया, जिसके बाद यह उनकी साल की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. भारत के गुकेश ने बिना समय गंवाए यह जान लिया कि 12 साल की उम्र में देखा उनका सपना अब सच हो गया है. भारत को 12 साल बाद अपना विश्व चैंपियन मिल गया है. 

मैच के बाद अपने आइकॉनिक साइन ऑफ को दोहराते हुए गुकेश के आंसू रुक नहीं रहे. पलकों पर ठिठके मोती गिरने को उतावले थे. चेस के नए चक्रवर्ती ने किसी तरह अपने खुशी के आंसू रोके रिसॉर्ट से बाहर निकले और पिता को पकड़कर खुल कर रो दिए. फिर अपने कोच से भी लिपट गए. बस में मां से बात करते हुए भी वे लगातार रोते रहे. बधाइयों का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर, सचिन तेंदुलकर तक सबने अपने इस नए बादशाह को सर आंखों पर बिठा लिया. चेस चैंपियन ट्रॉफी लेते समय मंच पर गुकेश के माता पिता के साथ उनकी दादी भी मौजूद थीं. पुरस्कार मिलने के बाद उनकी मां ने भी ट्रॉफी को चूम लिया. अभिभावकों ने बच्चे की आंखों के सपने के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया था, आखिर वो पा लिया. 

Gukesh Name Meaning: गुकेश नाम का अर्थ

लेकिन तमाम उपलब्धियों के बीच एक चीज ने हमें रोक लिया. वह था डोम्माराजू गुकेश का नाम. यह भारत में प्रचलित अन्य नामों से थोड़ा भिन्न है. डोम्माराजू तो उनका पारिवारिक नाम है, उनका नाम गुकेश है. गुकेश का क्या अर्थ है? गुकेश दो शब्दों से मिलकर बना है: गु+केश. संस्कृत में गु का अर्थ अंधकार होता है और केश बालों का गुच्छा या सामान्य भाषा में बाल भी कह सकते हैं. यानी गुकेश का अर्थ काले बालों वाला होगा. 

गुकेश को भगवान शिव के एक नाम गुकेश्वर के रूप में भी जाना जाता है. गुकेश की मां पद्मा ने भी इसी बात पर जोर दिया था. चेस बेस इंडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा था कि गुकेश का अर्थ है ‘Conquerer of the world’ यानी ब्रह्मांड का विजेता. अब जिस हिसाब से गुकेश ने चेस की दुनिया में यह उपलब्धि हासिल की है, यह सच ही लगता है. गुकेश-ब्रह्मांड का विजेता. गुकेश की मां ने जैसा बताया, देखें वीडियो-

गुकेश की साल की तीसरी बड़ी उपलब्धि

इस साल 2024 में चेस चैंपियन बनने से पहले गुकेश ने दो और उपलब्धियां अपने और अपने देश के नाम जोड़ी हैं. बुडापेस्ट हंगरी में आयोजित 45 वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की महिला और पुरुष टीम ने एक साथ गोल्ड मेडल जीता था. पुरुष वर्ग में गुकेश की भारतीय टीम ने स्लोवेनिया को हराया था, जबकि महिला टीम ने अजरबैजान को हराया था. गुकेश ने इसी साल अपनी ELO रेटिंग को 2800 के पार पहुंचाया था. भारत के इस चैंपियन की आयु अभी 18 साल ही है, इस आयु में ही विश्व चैंपियन बनकर गुकेश ने रूस के गैरी कास्परोव के 22 साल में विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गैरी 1985 में चैंपियन बने थे.

डी गुकेश : शतरंज का नया बादशाह, इतिहास रचने के बाद फफक-फफक कर रोने लगे, वीडियो

एक दो नहीं चार हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज, जानिये 30वें जन्मदिन पर कितनी है चाइनामैन की नेटवर्थ?

Exit mobile version