Loading election data...

Wrestler Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर FIR दर्ज नहीं करायेगा WFI, बृजभूषण शरण सिंह ने किया ट्वीट

भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से प्रदर्शन करने वाले पहलवानों, दिल्ली सरकार या मीडिया पर कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया जायेगा. महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये खबरें तथ्यहीन हैं. मैंने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया है.

By AmleshNandan Sinha | January 23, 2023 5:13 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों के खिलाफ WFI फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी. महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर इन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्री सिंह विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में हैं. श्री सिंह ने कहा कि मैंने ऐसा कोई भी निर्देश किसी को नहीं दिया है और यह खबर गलत है.

बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों का किया खंडन

बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट किया कि मेरे या मुझसे सम्बद्ध किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा दिल्ली सरकार, धरना देने वाले पहलवानों और न्यूज चैनलों के विरुद्ध कोई याचिका प्रस्तुत नहीं की गयी है. मैंने किसी अधिवक्ता, लॉ एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि मीडिया के सभी माध्यमों से आग्रह है कि कोई भी अपुष्ट और अप्रमाणिक खबर प्रसारित न करें.

Also Read: विवादों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- मैं दल से बड़ा नहीं, मेरी निष्ठा प्रमाणिक, समर्थकों से की ये अपील…
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों से किया आग्रह

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में आगे कहा कि वर्तमान समय में विषय की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि किसी अफवाह या भ्रम फैलाने वाले तथ्यों को बढ़ावा देकर अव्यवस्था न बढ़ाएं. श्री सिंह ने कल रविवार की रात भी ट्विटर के माध्यम से अपने समर्थकों को संदेश दिया. उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे उसके प्रति मेरी असहमति है.


महासंघ का एजीएम रद्द

श्री सिंह ने आगे कहा कि मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं. मै दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है. मेरे शुभचिंतक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें. बता दें कि पहलवानों के प्रदर्शन के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मामले की जांच तक महासंघ के सभी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है. 22 जनवरी को होने वाले महासंघ के एजीएम को भी अचानक रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version